होली holi 2025 पर किन-किन शहरों में 13-14 मार्च को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? राज्यों के अनुसार जाने छुट्टियों की लिस्ट।
मार्च का महीना और साथ ही साथ holi 2025 का त्यौहार भी भूत नजदीक है। 13 मार्च को होलिका दहन है और 14 मार्च को रंगों होली है। holi 2025 देश के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक माना जाता है। इसलिए अधिकतर इस मौके पर देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहते हैं। हालांकि देशभर में बैंक बंद नहीं रहेंगे। लेकिन कुछ जगहों पर आम दिनों की तरह काम-काज ही होगा।
होली पर कहां खुले और बंद रहेंगे बैंक। RBI ने तारीखें हुई कंफर्म
कई जगहों पर 15 मार्च को रहेगी छुट्टी
कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां 15 मार्च को holi 2025 का पर्व मनाया जाएगा और ऐसे में वहां 15 मार्च शनिवार के दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। जैसे कि त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर और बिहार में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। परंतु देश के बाकी राज्यों में 15 मार्च को क्लोजिंग डेज तीसरा चलते बैंकों में कामकाज जारी रहेगा। 16 मार्च को यानि के रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
कर्मचारियों को 14% DA,कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल के लिए आ सकता है मोहन सरकार का दूसरा बजट
इन तारीखों में भी बैंक की छुट्टी रह सकती है।
जैसे कि 22 मार्च को बिहार दिवस है।इस दिन बिहार में बैंकों में कामकाज नहीं किया जाएगा। इसके अलावा 27 मार्च को शब-ए-कद्र के मौके पर जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे। 28 मार्च को जुमात-उल-विदा के मौके पर जम्मू कश्मीर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
31 मार्च को रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) के मौके पर जमिजोरम, और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 22 मार्च को चौथा शनिवार होने के चलते 23 और 30 मार्च को रविवार होने के चलते देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
Leave a Reply