इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई की तैयारी कराने वाली fiitjee भोपाल ब्रांच कोचिंग की ब्रांच पिछले 7 दिनों से बंद
भोपाल में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई की तैयारी कराने वाली fiitjee भोपाल ब्रांच कोचिंग की ब्रांच पिछले 7 दिनों से बंद है। कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर्स सैलरी विवाद के चलते कक्षाओं में नहीं आ रहे हैं। इससे परेशान होकर शनिवार को 25 से ज्यादा छात्रों ने एमपी नगर थाने में शिकायत की। छात्रों ने कोचिंग fiitjee भोपाल ब्रांच संचालक पर फीस हड़पने का आरोप लगाया।
छात्रों ने की हंगामे की शिकायत
छात्रों का कहना है कि प्रति विद्यार्थी ₹1.5 लाख से ₹3 लाख फीस ली गई है, लेकिन अब पढ़ाई बंद होने से उनका भविष्य दांव पर है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
टीआई जयहिंद शर्मा ने बताया कि
छात्रों ने शिकायती आवेदन सौंपा है। इसमें fiitjee भोपाल ब्रांच के संचालक पर फीस के नाम पर करोड़ों रुपए गबन करने की बात लिखी है। इसी साल जुलाई और अगस्त में सैकड़ों छात्रों से एक मुश्त फीस जमा करा ली गई थी। जबकि कुछ छात्रों से मंथली और पार्ट पेमेंट ली गई थी। आरोपों की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
सैलरी विवाद बना कोचिंग बंद होने की वजह
fiitjee भोपाल ब्रांच की ओर से फैकल्टी केके पांडेय ने बताया कि सैलरी विवाद के कारण भोपाल ब्रांच के शिक्षक पढ़ाने नहीं आ रहे हैं। वे किसी अन्य संस्थान से जुड़ गए हैं। कुछ छात्र भी उनके साथ दूसरी कोचिंग में चले गए हैं। वहीं, जो छात्र जाना नहीं चाहते, वे असमंजस में हैं कि उनके जमा किए गए पैसे का क्या होगा।
कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि fiitjee भोपाल ब्रांच कोचिंग सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की फीस वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
60 लाख स्टूडेंट्स को आज मिलेगी स्कॉलरशिप,CM मोहन यादव करेंगे ₹332 करोड़ ट्रांसफर
700 छात्रों का भविष्य अधर में
fiitjee भोपाल ब्रांच में करीब 700 छात्रों का एडमिशन है। इनमें से कई छात्रों ने लाखों रुपए फीस जमा की है। दिल्ली मुख्यालय से सफाई दी गई है कि उनकी टीम सोमवार तक इस समस्या का समाधान कर देगी।
Leave a Reply