देश के इन 4 राज्यों में होगा उपचुनाव,चुनाव आयोग ने किया ऐलान

देश के इन 4 राज्यों में होगा उपचुनाव,चुनाव आयोग ने किया ऐलान
Spread the love

पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-election) की घोषणा रविवार को चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल 

रविवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है जिसका नतीजा 23 जुन को घोषित होगा तो वहीं इन उपचुनावों के लिए मतदान 19 जून को होगें। बता दें चुनाव आयोग (Election Commission) ने नॉटिफिकेशन जारी कर गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की जानकारी दी हैं।

देश के इन 4 राज्यों में होगा उपचुनाव,चुनाव आयोग ने किया ऐलान

देश के इन 4 राज्यों में होगा उपचुनाव,चुनाव आयोग ने किया ऐलान

 इस वजह से होगें By-election

बता दें कि गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर By-election होना है। यहां की कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके अलावा राज्य की विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के कारण उपुचनाव कराया जा रहा है। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो केरल की नीलांबुर सीट पर पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव (By-election) कराया जा रहा है। वहीं पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु के कारण By-election होना है। पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद की मृत्यु के कारण By-election जरूरी हो गया है

https://x.com/ANI/status/1926485157004873795

गुजरात में कांग्रेस अकेले ही By-election में लेगी हिस्सा

वहीं By-election की घोषणा से पहले ही गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल का बयान सामने आया गोहिल का कहना है कि पार्टी अपने इंडिया ब्लॉक सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ साझेदारी किए बिना ही विसावदर और कडी विधानसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से By-election लड़ेगी गोहिल ने स्पष्ट किया कि राज्य में पिछले चुनावी रुझानों का विश्लेषण करने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था।

एमपी में सरकारी कर्मचारियों को निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा | 50+ हॉस्पिटल सूचीबद्ध

गुजरातियों ने कभी तीसरे मोर्चे के लिए नहीं किया वोट

उन्होंने कहा, “गुजरातियों ने कभी तीसरे मोर्चे के लिए वोट नहीं किया है। यहां या तो कांग्रेस है या भाजपा।वहीं कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव  के लिए भारत भूषण आशु को उम्मीदवार घोषित किया था। By-election लड़ने के लिए उनकी उम्मीदवारी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंजूरी दी थी। जिसके चलते गुजरात में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा

यह पेश करेंगें उपचुनावों में अपनी दावेदारी

“कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 64-लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से पंजाब विधानसभा के आगामी  By-election के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में भारत भूषण आशु की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।” वहीं 26 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया था।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IndiaOnlineNews.com IndianMediaNews.com IndianNewsPortal.com BizTalkIndia.com EIndiaNews.com LiveNewsToday.in HindNewsNetwork.in BharatDarpanNews.com Newspress.co.in NewsOnline.co.in AllAds.co.in StartupPR.in SkillAcademyIndia.com WikiGenuine.org