Durga Puja Pandal में बड़ा हादसा,10 साल का बच्चा आग में झुलसा

Spread the love

Durga Puja Pandal में लगी आग,10 साल के बच्चे की आग में झुलस कर हुई मौत

ओडिशा के सुंदरगढ़ में दुर्गा पूजा पंडाल (durga puja pandal) में एक भयावह हादसा हो गया। सेक्टर 6 टेलीफोन भवन में दुर्गा पूजा पंडाल (durga puja pandal) में अचानक से आग लग गई। जिसमें एक मासूम बच्चे की आग लगने से मौत हो गई।

दरअसल, आपको बता दे की हादसे के समय दुर्गा पूजा पंडाल (durga puja pandal) में कई बच्चे खेल रहे थे। आग तेजी से फैलने लगी जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकतर बच्चे उस पंडाल से बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन एक बच्चा वही फंसा रह गया जो आग में झुलस गया। आग कैसे लगी और इतनी तेजी से कैसे फैली इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई है।

Lalu yadav को इफ्तार पार्टी में लगा बड़ा झटका,नहीं पहुंचे कांग्रेस नेता

सुंदरगढ़ के राउरकेला के एसपी प्रभा शंकर नायक ने बताया, जैसे ही हमें आग लगने की सूचना मिली हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। शुरुआती जांच में पता चला कि आग दुर्घटनावश लगी है। आग लगने से जिस बच्चे की मौत हुई है। वह बच्चा करीब 8 से 9 साल की उम्र का है। स्थानीय लोगों ने अन्य तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है। फिलहाल जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Durga Puja Pandal में 10 साल का बच्चा आग में झुलसा

बताया जा रहा कि यह हादसा दोपहर 2:00 बजे के करीब हुआ है।
दुर्गा पूजा पंडाल (durga puja pandal) में पिछले साल की सजावट की सामग्री और बांस की संरचना में रखी हुई थी। जिस वजह से जल्द ही आग की चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मासूम बच्चा आग में झुलस चुका था। मासूम बच्चे को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस प्रशासन भी जांच में जुटी है। अधिकारियों ने दावा किया है कि भविष्य में ऐसी गलती आगे चल कर ना हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *