उज्जैन में होली-रंगपंचमी पर रंग-गुलाल नहीं उड़ा सकेंगे भक्त,लगा प्रतिबंध

उज्जैन में होली-रंगपंचमी पर रंग-गुलाल नहीं उड़ा सकेंगे भक्त,लगा प्रतिबंध
Spread the love

होली-रंगपंचमी पर उज्जैन में रंग को लेकर भक्तों के लिए आई जरूरी सूचना ! इस बार होली पर महाकाल मंदिर में रंग गुलाल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध।

देशभर में होली-रंगपंचमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 13 मार्च को होलिका दहन है और 14 मार्च को रंगों का उत्सव जिसे पूरी धूम धाम से मनाया जाएगा। होली को लेकर प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ महाकाल के मंदिर में इस बार रंग गुलाल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इतना ही बल्कि इसके अलावा होलिका दहन के दिन पर भी श्रद्धालुओं को प्रवेश न देने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के चलते ये कदम उठाया है।

उज्जैन में होली-रंगपंचमी पर रंग-गुलाल नहीं उड़ा सकेंगे भक्त,लगा प्रतिबंध

उज्जैन में होली-रंगपंचमी पर रंग-गुलाल नहीं उड़ा सकेंगे भक्त,लगा प्रतिबंध

संध्या आरती के बाद होलिका दहन किया जाएगा।

उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में संध्या आरती के बाद होलिका दहन किया जाएगा । इससे पहले मंदिर के पुजारी पूरे रीति रिवाजों के साथ होली का पूजन करेंगे। इसके बाद 14 मार्च को सुबह 4 बजे मंदिर समिति और पुजारी भस्म आरती में शुद्ध हर्बल रंग और गुलाल से भगवान महाकाल के साथ होली खेलेंगे। इसके अलावा मंदिर में बहुत कम मात्रा में ही गुलाल से होली-रंगपंचमी पर्व मनाया जायेगा। महाकाल मंदिर में होली के उत्सव की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

14 होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा,जाने कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

गुलाल से आग लगने की वजह से हुई थी एक युवक की मौत

आपको बता दे कि पिछले वर्ष होली-रंगपंचमी पर्व के दौरान भस्म आरती में गुलाल से आग लगने की घटना सामने आई थी। जिसमें एक सेवक जो कि युवक था उसकी मौत हो गई थी और कई पुजारी भी आग में झुलस गए थे। इस घटना के बाद छानबीन के दौरान पता चला था के गुलाल में केमिकल मिले होने की आशंका जताई गई थी, जिस वजह से यह घटना हुई थी । लेकिन घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर महाकाल मंदिर में विशेष तैयारी जारी

होली-रंगपंचमी पर्व के मौके पर महाकाल मंदिर में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर मंदिर समिति ने लोगों ने सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारी की है। इस बार मंदिर के बाहर से कोई भी श्रद्धालु रंग या गुलाल अंदर नहीं ले जा सकेगा। मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर सख्त चेकिंग की भी जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *