CMO के चेहरे पर कालिख पोती,Damoh में धार्मिक ध्वज हटाने पर BJP और हिंदू संगठनों का आक्रोश
मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में धार्मिक ध्वज हटाने को लेकर CMO के चेहरे पर कालिख पोती जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार रात घंटाघर पर हिंदू संगठन द्वारा लगाए गए ध्वज को नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा हटाने पर BJP और हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका CMO प्रदीप शर्मा के चेहरे पर कालिख पोत दी और चक्काजाम कर दिया।
घटना के बाद प्रदर्शनकारियों ने CMO के निलंबन की मांग की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मामले को लेकर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर (Sudhir Kochar) ने बताया कि धार्मिक ध्वज हटाने के मामले में संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है और हिंदू संगठन को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
bhopal में युवक ने किया सुसाइड,प्रेम प्रसंग का मामला
विवाद कैसे शुरू हुआ?
घंटाघर पर हर साल की तरह नवरात्रि (Navratri) के शुभारंभ पर हिंदू संगठनों द्वारा धार्मिक ध्वज लगाया जा रहा था। नगर पालिका (Municipal Corporation) के कर्मचारियों ने इसे हटाने का प्रयास किया, जिससे हिंदू संगठनों और स्थानीय BJP कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई। उनका आरोप है कि CMO प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
BJP और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में BJP और हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की और CMO के चेहरे पर कालिख पोत दी। प्रदर्शनकारी CMO को तत्काल निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी (Kapil Soni) ने कहा कि हिंदू आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भूकंप (Earthquake) के झटको से कांपा MP, घर से बाहर निकले लोग, 3.5 मापी गई तीव्रता
BJP नेता सतीश तिवारी (Satish Tiwari) ने कहा, “हर साल की तरह घंटाघर की सजावट की जा रही थी, लेकिन CMO ने अपने कर्मचारियों को भेजकर धार्मिक ध्वज हटवाया। यह निंदनीय है और हम इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।”
पुलिस की कार्रवाई
दमोह पुलिस (Damoh Police) के CSP अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
प्रदर्शनकारियों की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर CMO के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदर्शन और उग्र होगा। भाजपा युवा नेता अनुराग यादव (Anurag Yadav) और विवेक अग्रवाल (Vivek Agrawal) ने कहा, “अगर हिंदू धर्म के खिलाफ कोई भी ऐसा कदम उठाएगा, तो उसके साथ यही व्यवहार किया जाएगा।”
CMO की चुप्पी
नगर पालिका CMO प्रदीप शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अभी तक उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है।
प्रशासन का रुख
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा, “हमने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हिंदू संगठन भी अपना पक्ष रख सकते हैं। मामले की निष्पक्ष जांच होगी।”
Leave a Reply