नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस को संविधान हाथ लगाने का अधिकार नहीं, उनके नाना की सरकार में जब धारा 370 लागू हुई थी
कांग्रेस को संविधान हाथ लगाने का अधिकार नहीं…जबलपुर में मोहन सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो लोग संविधान हाथ में लेकर घूम रहे हैं और आरोप लगाते हैं कि मोदी जी आरक्षण समाप्त कर देंगे, उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके नाना की सरकार में जब धारा 370 लागू हुई थी, तब बाबा साहब अंबेडकर ने इसे संविधान की आत्मा की हत्या कहा था।”
कांग्रेस को संविधान हाथ लगाने का अधिकार नहीं…उन्होंने दावा किया कि धारा 370 की वजह से 70 साल तक जम्मू-कश्मीर में आरक्षण नहीं मिल सका। विजयवर्गीय ने आगे कहा, “हमारी सरकार ने धारा 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर में आरक्षण लागू किया। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा में प्रस्ताव पास कर धारा 370 लागू किया था, जिसका मतलब था कि दलितों का आरक्षण समाप्त हो।”
60 लाख स्टूडेंट्स को आज मिलेगी स्कॉलरशिप,CM मोहन यादव करेंगे ₹332 करोड़ ट्रांसफर
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार
सीहोर के कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी की आत्महत्या पर कांग्रेस के आरोपों को कैलाश विजयवर्गीय ने सिरे से खारिज किया। कांग्रेस ने दावा किया था कि मनोज पर भाजपा में शामिल होने के लिए दबाव डाला जा रहा था। इस पर विजयवर्गीय ने कहा, “मनोज परमार जैसे लोगों को बीजेपी में शामिल कर पार्टी की प्रतिष्ठा कम करने की हमारी कोई मंशा नहीं है। कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं। हम अच्छे और प्रतिष्ठित लोगों को ही पार्टी में आमंत्रित करते हैं।”
सीहोर में कारोबारी दंपति की आत्महत्या का मामला
सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 5 दिसंबर को उनके इंदौर और सीहोर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान 6 करोड़ रुपये के फ्रॉड से जुड़े दस्तावेज, बेनामी संपत्तियां, और 3.5 लाख रुपये का बैंक बैलेंस फ्रीज किया गया।
मध्यप्रदेश में आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले
कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इसे सरकारी हत्या करार देते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई और भाजपा की दबाव की राजनीति से तंग आकर मनोज परमार ने यह कदम उठाया।
परिवार के आरोप
मनोज परमार के बेटे जतिन ने कहा, “ईडी की टीम बार-बार पिताजी से कह रही थी कि अपने बच्चों को भाजपा में शामिल कर लें, तो सब बच जाएगा। हमारे परिवार पर भाजपा का दबाव था। हम कांग्रेस से जुड़े हैं और यह हमारे खून में है। भाजपा ने हमारे पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।”
कांग्रेस ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों पर केस दर्ज किया जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन करेगी। कांग्रेस को संविधान हाथ लगाने का अधिकार नहीं…कांग्रेस को संविधान हाथ लगाने का अधिकार नहीं…
Leave a Reply