Ranveer Allahbadia के घर पहुंची पुलिस, पैरेंट्स पर किया था अश्लील टिप्पणी

Ranveer Allahbadia
Spread the love

Ranveer Allahbadia के घर पहुंच गई पुलिस, पैरेंट्स पर किया था ‘गंदा’ कमेंट

Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर ने पैरेंट्स पर गंदा कमेंट किया है. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के इस कमेंट से लोग आहत हैं. उनपर केस भी हुआ है. इस बीच रणवीर के घर 5 पुलिस अधिकारियों की एक टीम आज दोपहर को पहुंची.  मुंबई के वर्सोवा में स्थित यूट्यूबर और पॉडकास्टर के घर पर पुलिस पहुंची. 

मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं रणवीर अल्लाहबादिया

रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी. जिसे लेकर वह काफी मुश्किल में फंसते हुए नजर भी आ रहे हैं. 

असम पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

पैरेंट्स पर गंदा कमेंट करने वाले रणवीर अल्लाहबादिया के साथ-साथ समय रैना समेत 5 लोगों के खिलाफ असम पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है. यहीं नहीं पुलिस ने इस मामले को सख्ती दिखाते हुए 5 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.

क्या कहा पुलिस अधिकारी ने

पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बीट मास्टर होने के नाते हमें राउंड के लिए आना पड़ता. हम सिर्फ सुरक्षा कारणों से रणवीर के घर आए हैं.

https://x.com/ANI/status/1889235255170883715

Also Read: बैंक डकैती में फरार 2 आरोपियों को भोपाल पुलिस ने दबोचा

क्या है पूरा मामला

याद दिलाते चलें कि यूट्यूबर रणवीर (Ranveer Allahbadia) ने कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पैरेंट्स पर अश्लील चुटकी की थी. जिसे सुनने के बाद लोग काफी तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिए. हालांकि उस विवादित एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है, लेकिन रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ अश्लीलता का आरोप लगाते हुए कई शिकायतें दर्ज की गई हैं. हालांकि रणवीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों से माफी भी मांगी है.

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *