Delhi cm शपथ ग्रहण समारोह के समय में हुआ बदलाव,ये हैं नई टाइमिंग

इस दिन होगा (Delhi cm) के नए सीएम का शपथ ग्रहण, ये हैं नई टाइमिंग
Spread the love

नए Delhi cm को 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ दिलाई जाएगी,पहले यह आयोजन शाम 4.30 बजे होना था

Delhi में बीजेपी ने 27 साल बाद भारी मतों से जीत हासिल की है. अब देश की राजधानी में नए सीएम (Delhi cm) बनाने की पूरी तैयारी भी शुरू हो गई है. इसी महीने 20 फरवरी को दिल्ली में नए सीएम शपथ लेंगे. यह कार्यक्रम रामलीला मैदान में शाम 4.30 बजे होना था लेकिन अब टाइम को बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया गया है. हालांकि शपथ ग्रहण की तारीख नहीं बदली गई है बल्कि समय को बदला गया है.  इस समय रामलीला मैदान में सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरे जोर-शोर से जारी है.

नए Delhi cm को 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ दिलाई जाएगी,पहले यह आयोजन शाम 4.30 बजे होना था

नए Delhi cm को 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ दिलाई जाएगी,पहले यह आयोजन शाम 4.30 बजे होना था

इस तारीख को चुना जाएगा दिल्ली में सीएम पद के लिए चेहरा

दिल्ली (Delhi) में नए सीएम का चुनाव शपथ ग्रहण समारोह से पहले होगी. भाजपा की विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए एक चेहरे का चुनाव होगा.

Also Read: CM मोहन यादव की सुरक्षा में सेंध,प्रोटोकॉल अधिकारी बन मंच तक पहुंचा युवक

दिल्ली सीएम की रेस में ये नाम हैं शामिल

दिल्ली मुख्यमंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों के नामों की चर्चा हो रही है. इस रेस में प्रवेश वर्मा का नाम  सबसे आगे है. इसके साथ ही भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारो मे भी शामिल हैं. साथ ही दिल्ली के लिए नए सीएम (Delhi cm) की सूची में पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित कई अन्य का भी नाम भी है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस बार बीजेपी किसे दिल्ली की सीएम बना रही है.

Also Read: मोहर सिंह पारदी ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो जारी कर बोला-पत्नी को आधी रात कॉल किया यही हश्र होगा

कौन-कौन होगा शामिल

सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक दल की बैठक 19 तारीख दिन बुधवार को होने वाली है. इस बैठक में (Delhi cm) दिल्ली के सीएम पद के लिए एक उम्मीदवार का चयन किया जाएगा साथ ही नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के ब्यौरे पर भी चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में सभी राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे.

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *