delhi में इश्क़ का खौफनाक मंजर,girlfriend को उतारा मौत के घाट

delhi में इश्क़ का खौफनाक मंजर,girlfriend को उतारा मौत के घाट
Spread the love

delhi में प्रेमी ने अपनी ही girlfriend को उतारा मौत के घाट,इश्क़ का ऐसा मंजर देख लोगों का दिल दहला

देश की राजधानी delhi अब अपराध की राजधानी बनतीं जा रही है यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि यहां हत्या या फिर हत्या कि कोशिश के मामले  बहुत आम बात हो गई है। कुछ दिन पहले ही मेरठ से भी एक मामला सामने आया था जिसमें एक मुस्कान नाम की लड़की ने अपने पति के टुकड़े कर दिए थे।

delhi में इश्क़ का खौफनाक मंजर,girlfriend को उतारा मौत के घाट

दूसरे लड़के से बात करने पर अपनी दोस्त का गला घोटा

एक बार फिर ऐसा ही मामला delhi से सामने आ रहा है जिसमें दूसरे लड़के से बात करने पर एक युवक ने अपनी महिला मित्र (girlfriend) की कार में गला घोट की जान ले ली। युवक को अपनी महिला मित्र का दूसरे लड़के से बात करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था जिस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए वह कार में लेकर उसको इधर-उधर घूमता रहा। एक दोस्त की मदद से वह छावला पहुंचा और उसने नजफगढ़ के नाले में शव को फेंक दिया। शव को पत्थर से बांधा था ताकि वह नाले के ऊपर ना आए। लेकिन 5 दिन बाद शव नाले के ऊपर आ गया और पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। हत्या के इस मामले की जांच करते ही पुलिस ने आसिफ और जावेद उर्फ जुबैर को गिरफ्तार कर लिया।

Jammu-Kashmir के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या

परिवार वालों ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की

मृतक की पहचान कमल रूप में हुई है। वह delhi के सुंदर नगरी में रहती थी। कॉल सेंटर में काम करती थी। 17 मार्च को छावला पुलिस ने शव की जानकारी मिली थी। और पुलिस ने नाले से शव को बरामद कर लिया था। छावला पुलिस ने इसकी जानकारी delhi के सभी पुलिस थाना को दे दी। मृतक के परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दी गई।

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि आसिफ की कोमल से कोई दोस्ती नहीं थी मृतक के परिवार वाले आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग कर रहे हैं।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *