मंत्री प्रवेश वर्मा पर आतिशी (Atishi) को भाई बोलने पर भड़की AAP, 3 MLA को मार्शल ने किया सदन से बाहर
दिल्ली में लोकसभा के बजट सत्र के दौरान आतिशी (Atishi) को भाई बोलने पर सदन में हंगामा छिड़ गया। दरअसल,कैबिनेट प्रवेश वर्मा के द्वारा दिए गए बयान को लेकर सदन में हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है। प्रवेश वर्मा का कहना हैं कि आप विधायक इतनी बदतमीजी लाते कहां से हैं।इस मुद्दे को लेकर आप विधायकों ने सदन के अंदर जमकर हंगामा कर दिया।
इसके अलावा प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को भाई बोलकर संबोधित किया। उन्होंने आतिशी मार्लेना (Atishi) से बोलते हुए कहा कि आप इतनी बदतमीजी लाते कहां से हो भाई। आज विधानसभा में हंगामा इतना बढ़ गया कि कुलदीप कुमार को मार्शल बुलाकर बाहर निकलवाना पड़ा।
Habibganj Police द्वारा महिला सुरक्षा और साइबर अपराध जागरूकता अभियान
इसके अलावा प्रवेश वर्मा का कहना है कि भाई बोलने में आपत्ति कैसी। Atishi जी मेरी बहन है भाई नहीं। प्रवेश वर्मा ने अपनी टिप्पणी स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका मतलब था, ‘आप लोग ऐसी बदतमीजी कहां से लाते हैं?’ मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया, खासतौर पर किसी महिला सदस्य का।
इसी दौरान कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर सदन में हंगामा कर रहे है, क्योंकि सवाल छठ पूजा के लिए जुड़ा हुआ था। इसके बाद भाजपा विधायकों ने ‘छठी मैया की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। मिश्रा ने कहा, ‘अगर यह सवाल हज, मक्का, मदीना से जुड़ा होता तो क्या सदन में ऐसा हंगामा होता?’
प्रवेश वर्मा ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली सरकार ने त्योहारों जैसे छठ पूजा और कांवड़ यात्रा के लिए 55 करोड़ रुपए का बजट सौंपा गया है। यह बिना किसी भ्रष्टाचार के आयोजित किए जाएंगे, जो कि आप सरकार के कार्यकाल में आम बात थी।
Leave a Reply