Shivpuri News : देवरानी-जेठानी के बीच खेत में झाड़ियां फेंकने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, बना खूनी मैदान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri news) से देवरानी और जेठानी के बीच लड़ाई की एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. जिसमें एक परिवार में मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. यह विवाद इस तरह बढ़ा कि देवरानी और जेठानी के बीच की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई.
क्यों हुआ देवरानी और जेठानी के बीच विवाद
पुरा मामला शिवपुरी (Shivpuri news) जिला के करैरा थाना क्षेत्र के समोहा गांव का है. रविवार दोपहर में संपत कुशवाह और रजनी कुशवाह खेत में काम कर रही थी. इस बीच दोनों के बीच खेत में झाड़ियां फेंकने को लेकर विवाद शुरू हुआ. यह मामूली विवाद इस तरह बढ़ गया कि रजनी अपने मायके भांडेर में फोन कर दिया और अपने पिता लच्छू कुशवाह, भाई जीतेन्द्र, बहन और कुछ अज्ञात लोगों को मौके पर बुला लिया. इतना ही नहीं ये लोग घटनास्थल पर पहुंचे और संपत के परिवार पर हमला कर दिया.
देवरानी और जेठानी के बीच विवाद,कुल्हाड़ी से किया हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजनी और उसकी बहन ने जेठानी संपत को पकड़ किया और जेठ हनुमत ने उसके सिर में कुल्हाड़ी से वार किया. इस दौरान संपत गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: बैंक डकैती में फरार 2 आरोपियों को भोपाल पुलिस ने दबोचा
देवरानी और जेठानी के बीच विवाद,पुलिस ने शुरू कर दी जांच
देवरानी और जेठानी के बीच विवाद मामलें में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत शिवपुरी (Shivpuri news) जिला के करैरा थाना पुलिस में दर्ज कराया. संपत कुशवाह ने पुलिस थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई और हनुमत कुशवाह ने अपनी और पत्नी पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत को दर्ज कर लिया है साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
Leave a Reply