राजगढ़: रेत माफिया ने ट्रैक्टर से नायब तहसीलदार को कुचलने की कोशिश

राजगढ़: रेत माफिया ने ट्रैक्टर से नायब तहसीलदार को कुचलने की कोशिश

Spread the love

राजगढ़ में नायब तहसीलदार को रेत से भरे ट्रैक्टर चालक ने वाहन सहित कुचलने की कोशिश की। इसके बाद माफिया ने धमकी दी कि अगर फिर रोका तो स्पॉट पर ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मार देंगे।

rajgarh जिले के संडावता क्षेत्र में शुक्रवार को एक खौफनाक घटना घटी, जब रेत से भरे ट्रैक्टर चालक ने नायब तहसीलदार को वाहन सहित कुचलने की कोशिश की। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। नायब तहसीलदार जब पुलिस बल के साथ आरोपी को पकड़ने पहुंचे, तो रेत माफिया ने फोन कर धमकी दी और कहा, “स्पॉट पर ट्रैक्टर चढ़वाकर जान से खत्म कर दूंगा।”

यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। थाना प्रभारी अनिल राहोरिया के अनुसार, देर रात नायब तहसीलदार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन घटना से जुड़े वीडियो शनिवार को सामने आए।

Navi Mumbai: मॉल को बम से उड़ाने की धमकी,अफरा-तफरी का माहौल

संडावता नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि वे सारंगपुर से कार्यालय की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में उन्होंने रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका और चालक से पूछा कि वह कहां जा रहा है। तभी चालक ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी और तहसीलदार की गाड़ी को कुचलने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी के कांच टूट गए। इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर दयाखेड़ी की ओर भाग गया।

नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने आगे बताया कि 8 अगस्त को पवन भिलाला को रेत से भरे ट्रैक्टर के साथ पकड़ा गया था। 16 अगस्त को भी पवन भिलाला रेत से भरा ट्रैक्टर ले जाता हुआ मिला, जिसे उन्होंने पहचान लिया। जैसे ही पवन भागा, सुरेश सिंह ने लीमाचौहान पुलिस को सूचना दी और वाहन का पीछा किया। आगे जाकर ट्रैक्टर देदला गांव के खेत में कीचड़ में फंसा मिला, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक और उसका साथी फरार हो गए।

Mp highcourt ने जुडा को लगाई फटकार कहा, जान जा रही होगी तो दो दिन बाद दवाई देंगे क्या?

घटना के बाद सुरेश सिंह को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को भगवान सिंह पाल बताते हुए धमकी दी और कहा, “मेरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका है, तुम कुछ नहीं कर सकते। आगे से ऐसा किया तो ट्रैक्टर चढ़वा कर जान से खत्म कर दूंगा।”

पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में रेत माफिया के आतंक को उजागर कर दिया है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर-घर पधारें गणपत्ती बप्पा,गणेश चतुर्थी-2024 कोबरा सांप कितनी दूर से इंसान को देख लेता है?