महाकुंभ स्नान करने गए पटना के पति-पत्नी तो खुली वेश्यावृत्ति की पोल, पुलिस ने इस तरह किया खुलासा
महाकुंभ लोग पाप धुलने जा रहे हैं. ऐसी ही पटना के वेश्यावृत्ति कराने वाले ऐसे एक दंपत्ति भी अपने पाप को धुलने पहुंच गए. जैसे ही पुलिस को उनके गंदे कामों के बारे में पता चला उस दंपत्ति की तलाश में जुट गई.विस्तार से खबर को जानिए….
महाकुंभ लोग पाप धुलने जा रहे हैं. बिहार के पटना में अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में एक खबर सामने आई है. जिसमें देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया और धंधे में फंसी लड़कियों का रेस्क्यू किया है.
पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे वेश्यावृत्ति का रैकेट
पटना में स्थित कदमकुआं के एक मकान पर पुलिस की एक टीम ने छापा मारा. इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमे एक गुप्त सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि कदमकुआं में एक रैकेट चल रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची. जहां पता चला कि पति-पत्नी लड़कियों को झांसा देकर उन्हें वेश्यावृत्ति करा रहे. छापेमारी के दौरान पुलिस उन सभी लड़कियों को पति-पत्नी की चंगुल से मुक्त करा लिया है.
लड़कियों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे
पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये लोग लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देकर बुलाते थे और बाद में उन्हें वेश्यावृत्ति जैसे कामों में धकेल देते थे. इसका मास्टरमाइंड आदित्य है जो पहले लड़कियों को नौकरी दिलाने का झांसा देता और फिर उन्हें अपने फ्लैट पर ले जाता. जहां लड़कियों को नशा देकर उनके साथ गलत काम करता बाद में उन्हें धमकाकर वेश्यावृत्ति कराता.
Also Read: बैंक डकैती में फरार 2 आरोपियों को भोपाल पुलिस ने दबोचा
वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को भेजते थे होटल
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराई गई लड़कियों में पटना केकदमकुआं इलाके की एक नाबालिग लड़की भी है. यह लड़की पिछले साल दिसंबर में घर से भागी थी. नाबालिग लड़की आरोपी आदित्या और उसकी पत्नी के झांसे में आ गई थी. पहले तो ये शातिर लोग लड़कियों से उनका फोन छीन लेते थे और फिर उन्हें वैश्यावृति के लिए होटलों में भेजा करते. इतना ही नहीं आरोपी पति-पत्नी लड़कियों की तस्वीर अपने क्लाइंट को व्हाट्सएप के जरिए भेजते और फिर जो लड़कियां उन्हें पसंद आती भेज दी जाती थीं.
आरोपी महाकुंभ के लिए गए थे प्रयागराज
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदित्य और उसकी पत्नी फरार हो गए. दोनों महाकुंभ के लिए प्रयागराज गए थे. इस दौरान उनके चंगुल में फंसी एक लड़की ने किसी तरह अपने घरवालों को फोन किया और पूरी बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और सभी लड़कियों को मुक्त करा दिया.
इन जगहों से हैं लड़कियां
पुलिस के अनुसार मुक्त कराई गई लड़कियों की पहचान हो गई है. इनमें से एक आरा, एक मधेपुरा और एक पटना से है. फिलहाल इस मामले की पूरी जांच की जा रही है. आरोपी आदित्य और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल लड़कियों को बालिका गृह भेज दिया गया है.
Leave a Reply