अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर ज्वेलर्स की दुकान से 10 लाख उड़ाए गहने

अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर ज्वेलर्स की दुकान से 10 लाख उड़ाए गहने
Spread the love

औरंगाबाद: ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर 10 लाख के गहनों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के चरण बाजार में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर लिए। यह घटना स्थानीय व्यापारी विक्की सोनी की दुकान में हुई, जहां से चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण उड़ा लिए।

गुरुवार सुबह घटना का खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

गुरुवार सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

bhopal में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया ASI, टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों पर FIR

चोरों ने सेफ तोड़कर गहनों पर किया हाथ साफ

सूत्रों के अनुसार, चोरी के दौरान चोरों ने पहले ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। दुकान में रखे आभूषणों से भरे सेफ को उठा ले गए और कुछ दूरी पर जाकर उसे तोड़कर गहने निकाल लिए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, चोरी की वारदात को इस तरह अंजाम दिया गया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। दुकान के पास कई रिहायशी मकान होने के बावजूद चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ चोरी को अंजाम दिया।

बधार में टूटा हुआ मिला सेफ

चोरी के कुछ घंटे बाद ज्वेलर्स की दुकान से कुछ ही दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित बधार में सेफ टूटा हुआ पाया गया। आशंका है कि चोरों ने सेफ को वहां ले जाकर गहनों को निकाल लिया और मौके से फरार हो गए।

एफएसएल टीम मौके पर, साक्ष्य जुटाने की कोशिश

माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल  ज्वेलर्स की दुकान को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

बच्चों को शारीरिक दंड नहीं दें सकेंगे टीचर-स्कूलों को निर्देश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

फिलहाल अभी तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *