gun point पर दो बदमाशों ने की लूट, rohatak का मामला

gun point पर दो बदमाशों ने की लूट, rohatak का मामला
Spread the love

rohatak में gun pointपर तीन लाख की लूट, आरोपी फरार

लेबर चौक स्थित शराब ठेके पर दो नकाबपोश बदमाशों ने gun point पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद महकबे में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक पहले शराब की बोतल उठाई फिर काउंटर पर बैठे लोंगो पर gun point पर तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- jammu-and-kashmir में चुनाव से कश्मीरी पंडितों ने बनाई दूरी

बता दें कि घटना हरियाणा के rohatak के आर्य नगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने वाइन शॉप से तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं आरोपी भागते हुए एक राहगीर से बाइक लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद वाइन शॉप की तरफ से दी गई सूचना के बाद पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांचपड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़े-5 rupey देने भड़का भिखारी मारा चाकू,वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

वहीं पुलिस ने बताया कि जी टाउन कंपनी की और से वाइन शॉप को नरेश कुमार संचालित कर रहे हैं। रविवार शाम को वाइन शॉप पर तीन सेल्समैन थे। एक सेल्समैन पास की दुकान पर गया था। जबकि एक रविंद्र और दूसरा रवि दुकान पर ही था।

बदमाश वाइन शॉप में घुसे और शराब की बोतल लेकर उसके रेट पूछने लगे इसी दौरान पिस्तौल तानकर सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी और कैश लूटकर भाग खड़े हुए। दोनों बदमाश कुर्ता पजामा पहन कर आए थे और मुंह पर नकाब और हाथों में दस्ताने पहन रखे थे। बदमाश पैदल ही आए थे और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद रास्ते में एक युवक से बाइक लूटकर फरार हो गए। साथ ही पुलिस घटना के जांच में जुटी है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *