निशांत कुमार की JDU में एंट्री पर पटने में लगे पोस्टर 

निशांत कुमार की JDU में एंट्री पर पटने में लगे पोस्टर  
Spread the love

निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर JDU ने पटना में लगाए पोस्टर, सियासत हलचल हुई तेज

निशांत कुमार के JDU में शामिल होने की चर्चा पर बिहार की सियासत तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत JDU का कार्यभार संभालने के लिए हुए तैयार। पार्टी के नेताओं का मानना है कि निशांत राजनीति में आएंगे और जदयू की सियासत को आगे बढ़ाएंगे। जेडीयू की तरफ से बड़े-बड़े पोस्टर पटना में लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत’।

निशांत कुमार की JDU में एंट्री पर पटने में लगे पोस्टर  

निशांत कु

निशांत कुमार हुए JDU की सियासत संभालने के लिए तैयार।

दरअसल आपको बता दे कि यह पोस्टर निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर लगाए गए है। पोस्टर में लिखा गया है कि ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद’।इसके अलावा एक नहीं,दो नहीं बल्कि दर्जनों पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं।

RJD के नेता तेज प्रताप यादव को पुलिस जवान को नचवाना पड़ा भारी,होगी करवाई 

होली के मौके पर एक अन्ने मार्ग पर सीएम आवास में निशांत ने JDU के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात की। यह पहला मौका या यूं कहे के राजनीति में आने पर निशांत कुमार खुलकर लोगों से मुलाकात कर रहे थे। यही नहीं इसके अलावा अब यह पोस्टर लगभग उन कयासों को सच करते हुए भी नजर आ रहा है, जिसमें निशांत की राजनीति में एंट्री की चर्चा तेज हो रही।

निशांत कुमार की JDU में एंट्री पर पटने में लगे पोस्टर 

निशांत कुमार के पार्टी में शामिल होने से नेताओं में उत्साह।

वहीं अब बात करे पूर्व उद्योग मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह की तो उन्होंने भी शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जेडीयू में आने के लिए तैयार हो गए है। वो जेडीयू के रंग में रंग भी गए हैं। इसके अलावा उसने मेरे पैर छूकर अभिवादन किया। उनके आने से जेडीयू पहले से ओर मजबूती की ओर बढ़ेगी। इसके साथ-साथ उसने मुझे धन्यवाद भी दिया।

इसके अलावा बयान में कहा के औपचारिकताएं बाद में पूरी की जाएंगी। हम चाहते हैं कि वो चुनाव लड़े और जीते भी। उन्होंने  निशांत कुमार को चुनाव लड़ने के लिए योग्य और सक्षम बताया और कहा कि वो सीएम मैटेरियल है। कहीं न कहीं कार्यकर्ताओं की भी मांग थी कि निशांत कुमार पार्टी में शामिल हो।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IndiaOnlineNews.com IndianMediaNews.com IndianNewsPortal.com BizTalkIndia.com EIndiaNews.com LiveNewsToday.in HindNewsNetwork.in BharatDarpanNews.com Newspress.co.in NewsOnline.co.in AllAds.co.in StartupPR.in SkillAcademyIndia.com WikiGenuine.org