Lalu yadav को इफ्तार पार्टी में लगा बड़ा झटका,नहीं पहुंचे कांग्रेस नेता

Lalu yadav को लगा बड़ा झटका,इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे कांग्रेस नेता
Spread the love

Lalu yadav की इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए कांग्रेस नेता, RJD में आया सियासी भूचाल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) इफ्तार पार्टी में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इफ्तार पार्टी राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर पर आयोजित की गई थी। लेकिन इस इफ्तार पार्टी में कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं आया। इसको लेकर अब सियासत में हलचल काफी तेज हो गई है। इस इफ्तार पार्टी में किसी भी कांग्रेस नेता के नहीं शामिल होने पर सवाल खड़े हो गए।

Lalu yadav को लगा बड़ा झटका,इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे कांग्रेस नेता

कांग्रेस के इफ्तार पार्टी में नहीं आने पर मीडिया ने पूछे सवाल

जब नेताओं से कांग्रेस के नहीं शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो वह जवाब देने से बचने लगे। विधायक भाई वीरेंद्र से जब पूछा गया तो उन्होंने इसे अब्दुल बारी सिद्दीकी से इसकी वजह जानने को कह दिया। जब मीडिया कर्मियों ने अब्दुल बारी सिद्दीकी से सवाल पूछा तो उन्होंने सफाई देने के लहजे में कहा कि रमजान का अंतिम दौर चल रहा है। वे लोग (कांग्रेस नेता) अपने क्षेत्र में इफ्तार कर रहे होंगे। सभी को हर जगह शामिल होना होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक और एमएलसी पहुंचे थे।

Lalu yadav को लगा बड़ा झटका,इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे कांग्रेस नेता

रिश्वत के आरोपी Ti की अग्रिम जमानत मंजूर-highcourt

मुकेश सहनी के पार्टी में नहीं आने पर राजनीति हलचल तेज

इफ्तार पार्टी में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है के विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी नहीं पहुंचे। राजद के प्रमुख समर्थक मुकेश सहनी के इफ्तार में नहीं पहुंचने पर सियासी गलियारों में और भी अटकलें तेज़ हो गई। हालांकि, कुछ देर बाद इफ्तार पार्टी में मुकेश सहनी के नहीं आने को लेकर भी सफाई दे दी गई थी। दूसरी ओर चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में कई मुस्लिम संगठनों के लोग तो नहीं पहुंचे, लेकिन बड़ी संख्या में रोजेदारों ने इसमें शिरकत की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे, लेकिन चर्चा इसी बात की होती रही कि आखिर लालू यादव (Lalu yadav)की इफ्तार पार्टी में कांग्रेस का कोई भी बड़ा चेहरा क्यों नहीं पहुंचा।

आपको बता दें कि हाल ही में बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद कृष्णा अल्लावरु और कांग्रेस के अन्य प्रभारी ने भी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात नहीं की है। इसके अलावा अब नए अध्यक्ष राजेश कुमार के नाम की घोषणा होने और रविवार को पदभार ग्रहण करने के बाद भी लालू यादव से मिलने नहीं पहुंचे। फिलहाल लालू यादव (Lalu Yadav) की दावते इफ्तार कांग्रेस के दिग्गजों की गैरमौजूदगी ने जरूर खराब कर दी है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IndiaOnlineNews.com IndianMediaNews.com IndianNewsPortal.com BizTalkIndia.com EIndiaNews.com LiveNewsToday.in HindNewsNetwork.in BharatDarpanNews.com Newspress.co.in NewsOnline.co.in AllAds.co.in StartupPR.in SkillAcademyIndia.com WikiGenuine.org