CM Nitish Kumar के टाली बजाने पर सदन में हुआ हंगामा

CM नीतीश कुमार के टाली बजाने पर सदन में हुआ हंगामा।
Spread the love

CM Nitish Kumar ने सदन बजाई ताली, पक्ष विपक्ष में हुई तीखी बहस

CM Nitish Kumar को लेकर बिहार में सियासत हलचल तेज हो गई है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में एक बार फिर बहस छिड़ गई और इस बहस के चलते बिहार के मुख्यमंत्री एक बार फिर से चर्चा में आ गए। विपक्षी सदस्यों ने जब सरकार को घेरा उस दौरान सदन हंगामा तेज हो गया और नीतीश कुमार ताली बजाने लगे और ये पहला मामला नहीं है, जब उन्होंने इस तरीके से ताली बजाई हो। लगभग 15 दिन पहले भी सदन में विवाद छिड़ा था तब भी CM Nitish Kumar ने सदन के अंदर ही तेजस्वी यादव की मिमिक्री की थी। वहीं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट पेश करने के बाद उन्हें सदन में ही गले से लगा लिया था।

CM Nitish Kumar के टाली बजाने पर सदन में हुआ हंगामा।

विपक्ष दल ने सरकार के लिए खड़े किए सवाल

दरअसल विधानसभा में विपक्ष ने हर तरीकों के मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। विपक्षी दल कानून व्यवस्था और निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सदन में शोर मचा रहे थे और इसी के चलते CM Nitish Kumar सदन के अंदर विपक्ष को लेकर ताली बजाने लगे। सदन की कार्यवाही शुरू हुई और उसके बाद प्रश्नकाल चला। इसी बीच, राजद के विधायक ललित यादव ने निजी स्कूलों को लेकर सवाल खड़े कर दिए। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के जवाब से विपक्षी विधायक संतुष्ट नहीं हुए. विधायक ने अध्यक्ष नंद किशोर यादव से प्रश्न को स्थगित करने की मांग की तो अध्यक्ष ने कहा कि आपने प्रश्न किया और सरकार उत्तर दे रही है,तो सवाल स्थगित करने का कोई कारण नहीं बनता है।

नीतीश कुमार ने सदन के अंदर बजाई ताली

इससे पहले भी नीतीश कुमार ने सदन के अंदर तेजस्वी यादव की मिमिक्री कर चुके है। तब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों के बीच इशारों-इशारों में हुई बातचीत को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई थी। नीतीश कुमार ने मिमिक्री कर तेजस्वी यादव की ओर कुछ संकेत में पूछा, जिसका उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब भी दिया और आज फिर सदन के अंदर कुछ ऐसा ही हुआ विपक्ष दल के मुद्दा उठाते ही सदन में नीतीश कुछ ताली बजाने लगे।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *