Jasprit Bumrah बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, ICC रैंकिंग में हासिल की बादशाहत

Jasprit Bumrah बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज
Spread the love

पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद (Jasprit Bumrah)जसप्रीत बुमराह ने रबाडा और हेजलवुड को पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी फिर से हासिल की।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। बुमराह ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में 5 विकेट शामिल थे।

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 883 रेटिंग प्वाइंट के साथ शीर्ष स्थान पाया है। वहीं, रबाडा 872 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे और हेजलवुड 860 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय स्पिनर आर. अश्विन चौथे और रवींद्र जडेजा सातवें स्थान पर हैं।

पिछले महीने 30 अक्टूबर को बुमराह की नंबर 1 रैंकिंग रबाडा ने छीन ली थी, लेकिन 27 दिन के भीतर ही बुमराह ने फिर से शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है।

मध्यप्रदेश में आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले

(Jasprit Bumrah) बुमराह का जबरदस्त फॉर्म:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में (Jasprit Bumrah) बुमराह बेहतरीन फॉर्म में हैं। पर्थ टेस्ट में उनके प्रदर्शन ने भारतीय टीम को वापसी करने में मदद की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस करते हुए भारत को जीत दिलाई।

अभी सीरीज के चार और मैच बाकी हैं और अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) इसी फॉर्म में रहे, तो उन्हें नंबर 1 की पोजिशन से हटाना बेहद मुश्किल होगा।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *