बैंक डकैती में फरार 2 आरोपियों को भोपाल पुलिस ने दबोचा

बैंक डकैती में फरार आरोपियों को भोपाल पुलिस ने दबोचा
Spread the love

सीहोर की बैंक डकैती में फरार आरोपी गिरफ्तार,कटारा हिल्स पुलिस ने बिन वेरिफिकेशन मकान देने वाले मालिक पर भी केस दर्ज किया..

सीहोर जिले में 2015 में हुए बैंक डकैती मामले में सजा के बाद फरार हुए दो दोषियों को आखिरकार कटारा हिल्स पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी पिछले दो साल से फरारी काट रहे थे। पुलिस ने इनके मकान मालिक पर किराएदार का वेरिफिकेशन न कराने का मामला भी दर्ज किया है, जिससे कानून के प्रति सतर्कता का उल्लंघन सामने आया।

गिरफ्तार हुए आरोपी और उनकी पहचान

थाना प्रभारी बृजेंद्र निगम ने बताया कि बैंक डकैती मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान उत्तम गिरी और कमलेश कल्लू के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ कोर्ट से स्थायी वारंट जारी था। 2015 में इन्होंने सीहोर में बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें सजा सुनाए जाने के बावजूद ये फरार हो गए थे। फरारी के दौरान ये दोनों पिछले दो साल से भोपाल के रामायण फेज-1 में बने ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में किराए पर रह रहे थे।

bhopal के तलैया इलाके में गांजा खरीदने गए,2 दोस्तों पर हमला

मकान मालिक पर भी दर्ज हुआ मामला

ये क्वार्टर प्रहलाद सोनाले का है, जो खुद अपने दूसरे मकान में रहता है। पुलिस के अनुसार, मकान किराए पर देने के बाद प्रहलाद ने अपने किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था। इस लापरवाही के चलते प्रहलाद सोनाले पर भी एफआईआर दर्ज की गई है, जिससे यह साफ होता है कि कानून किराएदारों के वेरिफिकेशन में सख्ती चाहता है।

आरोपियों की फरारी और उनके खुलासे

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बैंक डकैती मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। फरारी के दौरान, एक आरोपी भोपाल के एक ढाबे पर काम कर रहा था जबकि दूसरा सब्जी का ठेला लगाकर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि भोपाल आने से पहले दोनों ने मंडीदीप और औबेदुल्लागंज में भी फरारी काटी थी।

कटारा हिल्स पुलिस की इस कार्रवाई से दो सालों से फरार इन अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई है। यह मामला पुलिस की सतर्कता और कानून के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही नागरिकों को उनके कर्तव्यों की याद भी दिलाता है, जैसे कि किराएदारों का वेरिफिकेशन कराना।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *