5 rupey देने भड़का भिखारी मारा चाकू,वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

5 rupey देने भड़का भिखारी मारा चाकू,वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
Spread the love

भीख न देने पर भड़का भिखारी मारा शख्स को चाकू, गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में भीख न देने पर भड़का भिखारी यह एक बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स को भिखारी को नसीहत देना काफी महंगा साबित हुआ बता दें कि भिखारी ने नसीहत देने वाले शख्स पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से घायल हुए शख्स को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। वहीं चाकूबाज भिखारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

5 rupey देने भड़का भिखारी मारा चाकू,वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

5 rupey देने भड़का भिखारी मारा चाकू,वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

ये भी पढ़ें- trainee doctor rape-murder और भ्रष्टाचार के विरोध में TMC सांसद का इस्तीफा

बता दें कि मामला बिजनौर के नई बस्ती मौहल्ले का है, जहां नसीम नाम का भिखारी घर-घर जा कर भीख मांग रहा था। एक महिला ने जब भिखारी नसीम को पांच रूपये दिये तो भिखारी ने दस रूपये देने को कहा तो भड़का भिखारी । तो महिला ने इससे ज्यादा देने से इंनकार कर दिया। साथ ही कहा कि  सुबह से चार-पांच लोगों को भीख दे भी चुकी है। वहीं भड़का भिखारी और उसने पांच रुपये का सिक्का महिला की तरफ फेंकते हुए कहा कि इससे कफन खरीद कर रख लेना और चिल्ला-चिल्ला कर महिला को बुरा-भला कहने लगा।  वो यहीं नहीं रुका शराब के लती भिखारी ने सारी हदें पार कर दी।

भीख न देने पर भड़का भिखारी रोकने पर पेट में मारा चाकू

भिखारी नसीम के तेज आवाज में चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर महिला के पड़ोस में रहने वाले नईम ने भिखारी नसीम को शोर मचाने से मना किया।  इस पर गुस्साए भिखारी नसीम ने अपनी झोली से सब्जी काटने वाले चाकू को निकाल कर नईम पर हमला कर दिया. भिखारी नसीम ने चाकू नईम के पेट और सीने पर पांच-छह वार कर घायल कर दिया, जिससे नईम भी घायल हो गया।

ये भी पढ़ें- anti rape bill हुआ पास,दोषी को 10 दिन में होगी फांसी

जिसके बाद इलाके में सभी लोग इक्कठा होकर चाकूबाज भिखारी नसीम को पकडकर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। साथ ही नईम को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाके के लोगों ने जानकारी दी कि यह भिखारी नसीम कई लोगों से लड़ाई कर चुका है और जबरन धमका कर भीख मांगता है।

भीख में दस रूपए से कम रूपये देने वाले से गाली-गलौज करने लगता है. बिजनौर सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि भिखारी नसीम झगड़ालु प्रवृति का है और साथ ही शराब पीने की लत भी है। जिसके खिलाफ पहले भी मारपीट करने का एक मामला कोर्ट में चल रहा है. फिलहाल इसके खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया गया है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *