Haryana Election 2024: हरियाणा में आप पार्टी संग कैमिस्ट्री बनाना चाहती है कांग्रेस?

Haryana election 2024:  कांग्रेस ने जारी की 2 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
Spread the love

Haryana Election 2024 में गठबंधन कर सकती है कांग्रेस, आप पार्टी?

Haryana Election का माहौल जोरों पर है ऐसे में हर पार्टी तख्त में बैठने को तैयार है। विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दल तमाम योजनाएं बना रहे हैं। कैंपेनिंग से लेकर गठबंधन तक, कोई भी कहीं से कमी नहीं छोड़ना चाहता। इसी कड़ी में अब कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है।

MP से राज्यसभा जाएंगे केरल बीजेपी के नेता जॉर्ज कुरियन {George Kurien}

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के सीनीयर लीडर और विपक्षी नेता राहुल गांधी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछे।

नहींं मिले दोनों दलों के बीच कोई सुराग

वहीं कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि राहुल गांधी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। तो वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पार्टी को हरियाणा में एक सीट दी थी लेकिन Haryana Election में अब तक दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर कोई सुराग नहीं देखने को मिल रही है।

MP में 13 आईएएस अधिकारियों को बांटे गए 55 जिले

2 सितंबर 2024 को हरियाणा पर कांग्रेस सीईसी की बैठक में राहुल ने गठबंधन का जिक्र कर नई राजनीतिक संभावनाओं को जन्म दे दिया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक राहुल ने हरियाणा में गठबंधन का फैसला प्रदेश के नेताओं पर छोड़ दिया है।

 

Haryana Electionपहले भी गठबंधन किए थे ये ऐलान

वहीं कांग्रेस और आप पार्टी के सीनियर लीडर पहले भी कई बार गठबंधन से इनकार कर चुके हैं। हरियाणा की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने आप के साथ गठबंधन की बात पर साफ तौर से खारिज कर दिया था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कई बार हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार कर चुके हैं।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *