राणा सांगा (Rana Sanga) पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद ramjilal के आवास पर करणी सेना ने मचाया बवाल
राणा सांगा (Rana Sanga) पर दिए गए बयान के बाद समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना का गुस्से में बौखला गए। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने यूपी के आगरा में रामजीलाल सुमन (ramjilal) के आवास पर बवाल कर दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी बहस हो गई। जिसमें एक इंस्पेक्टर घायल हो गए है और करणी सेना के लोग भी घायल हुए है।
दरअसल, राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद रामजी लाल सुमन (ramjilal) से आक्रोशित होकर करनी सेना के लोगों ने बुधवार दोपहर उनके आवास पर जाकर तोड़फोड़ कर दी। जब करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने आवास में घुसने की कोशिश की तो उनकी झड़प पुलिस प्रशासन से हुई। जिस वजह से पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया। वही आवास पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया।
Shivraj Singh पर 10 करोड़ का केस,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
बताया जा रहा है की करणी सेवा के कई कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर रामजीलाल (ramjilal) के आवास पर पहुंचे थे। जब पुलिस ने बुलडोजर को रोकने का प्रयास किया। तो युवक दूसरे गेट से बुलडोजर लेकर घुसा और तोड़फोड़ कर दी। आवास के पास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए । इसके अलावा कुर्सियां तोड़ दी गई। जिसके चलते पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। फिलहाल, आगरा में रामजीलाल के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा करणी सेवा के कुछ लोग हिरासत में भी ले लिए गए हैं। हालांकि ज्यादातर लोग भाग निकले हैं। स्थिति नियंत्रण में है।
आपको बता दे कि सपा (samajwadi party) के राज्यसभा रामजीलाल (ramjilal) का एक विवादित वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने पुराना संग को गद्दार कहा था। इसके अलावा उनका वीडियो में यह भी कहना था कि इब्राहिम लोदी (ibrahim lodhi) को हारने के लिए राणा सांगा (Rana Sanga) ने बाबर को भारत लाए थे।
Leave a Reply