धार के कुक्षी में 20 हथियारबंद डकैतों का आतंक: परिवार को बनाया बंधक, 6 लाख की लूट
धार जिले के कुक्षी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 20 हथियारबंद डकैतों {armed robbers} के द्वारा एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई। महाकालपुरा गांव में 20 हथियारबंद डकैतों ने एक परिवार को बंधक बनाकर करीब 6 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

20 हथियारबंद डकैतों ने की 6 लाख की लूट,धार की घटना
20 हथियारबंद डकैतों ने बनाया था पूरा प्लान, 10 बदमाश रहे थे बाहर तैनात
घटना मंगलवार रात करीब 12:30 बजे की है, जब रमेश सिसोदिया का परिवार भोजन कर सो चुका था। इसी दौरान 20 हथियारबंद डकैतों {armed robbers} में से 10 बदमाशों ने मोहल्ले के विभिन्न घरों के बाहर मोर्चा संभाल लिया, ताकि कोई बाहर न आ सके। बाकी 10 बदमाशों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुसते ही पुरुषों से मारपीट की और महिलाओं को डरा-धमकाकर जेवरात और कीमती सामान लूट लिया।
RPF ने ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने वाले 9 पत्थरबाज को किया गिरफ्तार
परिजनों को धमकाया, डेढ़ किलो चांदी, टीवी और मोबाइल छीनकर भागे
डकैतों {armed robbers} ने सबसे पहले रमेश सिसोदिया को घेरकर पीटा और फिर घर में मौजूद महिलाओं – रमेश की पत्नी चतुर बाई, मां भूरीबाई और बहू मीरा – को गहने उतारने के लिए मजबूर किया। लूट के दौरान बदमाशों ने लोहे की पेटी में रखी डेढ़ किलो चांदी, नई एलईडी टीवी और तीन मोबाइल फोन छीन लिए। यही नहीं, जाते-जाते डकैतों ने घर में बंधी बकरियों को भी उठा लिया और फरार हो गए।
पड़ोसियों के घरों पर भी किया हमला, पत्थरबाजी से मचाया डर
20 हथियारबंद डकैतों {armed robbers} ने न केवल लूटपाट की, बल्कि इलाके में दहशत फैलाने के लिए पड़ोसियों के घरों पर भी पत्थरबाजी की। रमेश सिसोदिया के मुताबिक, इस हमले में बदमाश कुल 6 लाख रुपये की संपत्ति लेकर भाग निकले। पड़ोसियों ने भी इस दौरान अपने घरों में छिपकर जान बचाई।
delhi में इश्क़ का खौफनाक मंजर,girlfriend को उतारा मौत के घाट
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच तेज
घटना की सूचना मिलते ही बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक 20 हथियारबंद डकैतों {armed robbers} ने घटना के अंजाम देकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने अपराधियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।
बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही डकैतों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
डकैती की इस वारदात ने पूरे इलाके में फैलाई दहशत
महाकालपुरा गांव में हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी दहशत है। इस क्षेत्र में पहले भी चोरी-डकैती की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में हथियारबंद डकैतों द्वारा की गई यह वारदात चौंकाने वाली है।
पुलिस पर उठे सवाल, सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के कारण ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं। घटना के बाद लोगों ने मांग की है कि पुलिस रात में नियमित गश्त करे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं।
Leave a Reply