नागपुर में पुल के नीचे खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों (street dog) ने किया हमला
देशभर में लगातार आवारा कुत्तों (street dog) के हमले के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते लोगों में खौफ का माहौल है बच्चों पर आवारा कुत्तों का हमला और उससे जुड़े कई मामले आए दिन देखने को मिलते रहते है एक ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के नागपुर (nagpur) से सामने आई है। जहां आवारा कुत्तों (street dog) ने 4 साल की बच्ची पर हमला कर उसको अपना भोजन बना लिया।
कुत्तों (street dog) के झुंड ने बच्ची पर लिया हमला
दरअसल, यह घटना नागपुर के हिंगना तालुका के गुमगांव निवासी दंपति रामसिंह और लक्ष्मी और उनके परिवार कि है जिसमें उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं। कुछ सालों से लक्ष्मी अपनी मां के साथ उनके गांव में ही रह रही थी। रोज कि तरह लक्ष्मी पास की नदी में गुरुवार को अपनी 4 साल की बच्ची हर्षिता के साथ कपड़े धोने के लिए गई थीं इसी दौरान हर्षिता पुल के नीचे खेल रही थी तभी वहां पर कुत्तों (street dog) का झुंड आया और मासूम बच्ची पर हमला कर दिया जिससे मासुम की मौके पर मौत हो गई। लोग जब नदी की तरफ दौड़े तो उन्हे मासुम का शव खून से लथपथ मिला..
Jammu-Kashmir के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या
राजस्थान में भी (street dog) कुत्तों ने मचाया आतंक
आपको बता दे कि इससे पहले भी एक ऐसे ही घटना राजस्थान के अलवर जिले के जेके नगर से सामने आई थी। जहां एक लड़की पर आवारा कुत्तों (street dog) ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह शाम को टहलने निकली थीं मिली जानकारी के मुताबिक आवारा कुत्तों (street dog) के इस हमले में लड़की को 8 से 10 जगह चोंट आई हैं यह घटना शाम करीब 6 बजे की है घटना के समय युवती फोन में बात कर रही थी
Leave a Reply