भोपाल में धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला,पत्नी ने धर्म नहीं बदला तो घर से निकाला

भोपाल में धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला
Spread the love

पति और ननद बना रहे थे धर्म परिवर्तन का दबाव, हत्या की धमकी और बच्ची छीनने का आरोप

भोपाल में एक महिला ने अपने पति और ननद पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी के 13 साल बाद उसके पति माजिद अली ने दो साल पहले उस पर जबरन धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू किया। जब उसने मना किया, तो उसे घर से निकाल दिया गया। यही नहीं, आरोपी पति बार-बार उसके मायके पहुंचकर धमकियां दे रहा है और दोबारा साथ रहने का दबाव बना रहा है।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने पति की धर्म परिवर्तन की बात मानने से इनकार किया तो उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी पति पहले भी बेटी को जबरन ले जाने की कोशिश कर चुका है। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद माजिद अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

धर्मांतरण कानून-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार, आरोपी माजिद अली और उसकी बहन तबस्सुम महिला को लंबे समय से धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और 24 मार्च को इसकी गवाही होनी है।

कैबिनेट से UPI पर इंसेंटिव देने की योजना को मिली मंजूर, सरकार ने किया 6 हजार करोड़ रुपए फंड को मंजूर

महिला ने बताया कि उसे जुलाई 2024 से लगातार धमकियां मिल रही हैं ताकि वह मामले में समझौता कर ले। जब उसने समझौता करने से इनकार किया, तो उसे, उसकी मां और बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई।

16 मार्च को आरोपी घर में घुसा, पुलिस पहुंचने से पहले भागा

16 मार्च को आरोपी माजिद महिला को धमकाने के लिए उसके घर पहुंचा। महिला ने तुरंत डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। टीआई यूपीएस चौहान के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।

महिला पहले भी आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा चुकी है। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, आरोपी फरार हो चुका था।

मेरठ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा,पति की हत्या कर पैसे निकालने की कोशिश

बेटी को जबरन ले जाने की कोशिश,धर्म परिवर्तन का दबाव

महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी माजिद लगातार उस पर दबाव बना रहा है कि वह धर्म परिवर्तन कर ले और दोबारा उसके साथ रहे। जब उसने इनकार किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह जिंदा रहना चाहती है तो अपनी बेटी को उसके हवाले कर दे, नहीं तो वह जबरन बच्ची को उठा ले जाएगा।

दिसंबर 2024 में आरोपी महिला की बेटी को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शोर मचाने पर वह उसे छोड़कर भाग गया। उस वक्त भी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

पीड़िता ने बताया कि उसने फरवरी 2025 में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे माजिद के हौसले बुलंद होते गए और उसने दोबारा घर में घुसकर धमकाना और बदसलूकी करना शुरू कर दिया।

महिला ने बताया कि आरोपी उसे बार-बार धमकाता है और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के बेटी को उसके हवाले करने का दबाव बनाता है। पीड़िता ने साफ कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी, लेकिन आरोपी जबरन बच्ची को ले जाना चाहता है।

पुलिस कार्रवाई और मामला दर्ज

महिला की शिकायत के आधार पर शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी पति माजिद अली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *