गंजबासौदा में युवती की आत्महत्या के बाद हिंसा, कई घरों में आगजनी
मध्य प्रदेश के गंजबासौदा के उमर्छा गांव में मंगलवार को 20 वर्षीय भाग्यश्री विश्वकर्मा की आत्महत्या के बाद बुधवार को भारी बवाल हो गया।
✔ परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की कोशिश की, पुलिस ने रोका।
✔ गुस्साई भीड़ ने मुस्लिम समुदाय के आठ घरों में तोड़फोड़ और चार घरों में आग लगा दी।
✔ एक कार और बाइक को भी आग के हवाले किया गया।
✔ घटना के बाद पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च निकाला और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया।
हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
Land For Job मामले में राबड़ी के बाद लालू से भी हुई 4 घंटे की पूछताछ
घटना का पूरा मामला
✔ मंगलवार को भाग्यश्री विश्वकर्मा का शव फंदे से लटका मिला।
✔ परिजनों का आरोप है कि गांव का ही मुबारिक खान घर में घुसा था, और उसे देख भाई के आते ही भाग गया।
✔ परिजनों को शक है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया गया।
✔ पुलिस ने मुबारिक खान को गिरफ्तार कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
गुस्साई भीड़ का हंगामा और हिंसा
✔ बुधवार सुबह 8:30 बजे ग्रामीण शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर जयस्तंभ चौक पर चक्काजाम करने निकले।
✔ पुलिस ने बंजारी माता मंदिर के पास उन्हें रोककर समझाइश दी, जिसके बाद शव गांव भेज दिया गया।
✔ दोपहर 2:30 बजे अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन शाम 4 बजे भीड़ ने बवाल शुरू कर दिया।
✔ भीड़ ने मुस्लिम समुदाय के घरों पर हमला कर दिया, तोड़फोड़ की और आगजनी की
दिहुली नरसंहार-3 डकैतों को 44 साल बाद फांसी,24 लोगों का किया था
पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था
✔ गांव में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
✔ एसपी रोहित केसवानी और एएसपी प्रशांत चौबे मौके पर पहुंचे।
✔ एसडीओपी अनूप सिंह नैन के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
✔ गांव में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया और शांति बनाए रखने की अपील की गई।
Leave a Reply