नितिन गडकरी ने राजनीति में जाति को पूरी तरह से किया खारिज, गडकरी को मिला कांग्रेस और शिवसेना का साथ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर जातिगत को लेकर चर्चा में गए है। उन्होंने जातिगत राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उनका कहना है कि किसी व्यक्ति की महानता उसके गुणों से निर्धारित होती है, न कि जाति, धर्म या जेंडर से। गडकरी ने कहा कि वे इस सिद्धांत पर समझौता नहीं करेंगे,भले ही इससे उन्हें इन चुनावों में नुकसान हो। इसके अलावा उन्होंने पहले भी एक सभा में कहा था कि जो करेगा जाट की बात, उसको कस के मारूंगा लात।
नितिन गडकरी के बयान से सियासत हुई तेज
नागपुर में एक सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब डॉ. अब्दुल कलाम परमाणु वैज्ञानिक बने और उन्होंने इतनी उपलब्धियां हासिल भी की लेकिन उनका नाम दुनिया भर में हर किसी तक पहुंच गया। मेरा मानना है कि कोई व्यक्ति जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या जेंडर से महान नहीं बनता, बल्कि गुणों से महान बनता है। इसलिए हम जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या जेंडर के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे।
RJD के नेता तेज प्रताप यादव को पुलिस जवान को नचवाना पड़ा भारी,होगी करवाई
गडकरी सरकार और पार्टी लाइन से हटकर देते है बयान
कांग्रेस नेता तारिक अनवर का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा के नितिन गडकरी जो भी बयान देते है वो पार्टी लाइन से हटकर बयान देते है। जहां तक मुस्लिम समाज शिक्षा की बात है तो सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया है के वे भूत ही पिछड़ा और नौकरी से लेकर शिक्षा तक के वर्ग में काफी कमज़ोर है। पूरे देश को मजबूत बनाने के लिए मुस्लिम समाज को मुख्य धारा में लाना होगा।
उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता ने गडकरी का किया समर्थन
शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी नितिन गडकरी के बयान का समर्थन किया है और उन्होंने कहा कि गडकरी हमेशा भाजपा नेताओं को आईना दिखाने का काम करते है । लेकिन बाकी पार्टियां नफरत को राजनीति कर रही है। उन्होंने पिछले 10 सालों से सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास लेकर चली है। यही सोच एक दिन देश को मजबूत बनाएगी।
Leave a Reply