Tamil Nadu के CM ने बजट से हटाया ₹’ का सिंबल, भड़की BJP सरकार

Tamil Nadu के सीएम ने बजट से हटाया ₹’ का सिंबल, भड़की BJP सरकार
Spread the love

Tamil Nadu में ‘₹’ का सिंबल बदलने पर भड़की BJP सरकार, अन्नामलाई ने CM स्टालिन बताया मूर्ख।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हिंदी भाषा अब सियासत घमासान मचा हुआ है और ये घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम एमके स्टालिन ने तमिलनाडु में हिंदी में रुपया का चिह्न ‘₹’ हटा दिया है। इतना ही इस फैसले के बाद तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन (M K Stalin) ने राज्य के बजट में हिंदी में रुपए यानि ‘₹’ सिंबल की जगह तमिल अक्षर में ‘ரூ’ सिंबल से बदलने का का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि हिंदी के अक्षर की जगह अब इसे तमिल अक्षर से बदल दिया गया है और इसे लेकर अब बीजेपी ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने राज्य बजट में रुपया का चिह्न हटाने को लेकर डीएमके के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की है। इतना ही नहीं इसके अलावा इस कदम को मूर्खतापूर्ण भी बताया।

Tamil Nadu के CM ने बजट से हटाया ₹’ का सिंबल, भड़की BJP सरकार

Tamil Nadu के CM ने बजट से हटाया ₹’ का सिंबल, भड़की BJP सरकार

बीजेपी नेता अन्नामलाई ने एमके स्टालिन को बताया मूर्ख।

बीजेपी नेता अन्नामलाई ने एक्स पर लिखा है कि”तमिलनाडु सरकार के 2025-26 के बजट में उस रुपये के सिंबल को हटा दिया गया है। जिसे एक तमिल के व्यक्ति ने डिजाइन किया था। जिसे पूरे भारत ने अपनाया है। इस सिंबल को उदय कुमार ने डिजाइन किया था। जो एक पूर्व डीएमके विधायक के बेटे हैं। आप कितने मूर्ख हो सकते हैं एमके स्टालिन.

मऊगंज जिले में सरकारी कार्यालय होंगे पेपरलेस,ई-ऑफिस प्रणाली शुरू

अमित मालवीय ने किया इस फैसले का खंडन।

बीजेपी आईटी सेल के हेड सेल के हेड अमित मालवीय ने भी इस फैसले का खंडन करते हुए लिखा कि उदय कुमार धर्मलिंगम, जो एक भारतीय अकादमिक और डिजाइनर हैं, वह एक पूर्व डीएमके विधायक के पुत्र हैं. उन्होंने कहा, “उदय कुमार ने भारतीय रुपये का सिंबल डिजाइन किया था, जिसे पूरे भारत ने स्वीकार किया, लेकिन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) बजट 2025-26 के दस्तावेज से इस सिंबल को ही हटा दिया। यह तमिलों का अपमान है और कोई कितना हास्यास्पद हो सकता है।”

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *