भोपाल के कलाकार ने पेटिंग बनाकर किया डीआईजी का सम्मान,लॉकडाउन में टीम के साथ मेहनत कर बनाया था सफल

    Share this News

    डी.आई.जी. साहब के नेतृत्व में शहर में लॉक डाउन सफल रहा। और वह भोपाल की शान बन गए। ऐसा कहना है भोपाल के कलाकार इमरान खान का युँ तो इमरान खान  कई तरह कि पेटिंग बनाते रहते है और उनकि हर पेटिंग  के पीछे एक गहरा सन्देश छिपा इमरान खान पेंटिंग के माध्यम से समाज को संदेश देते है और इस बार इमरान खान ने लॉकडाउन में टीम के साथ मेहनत कर लॉकडाउन को अधिक सफल बनाने के लिए पेटिंग बनाकर किया भोपाल के डीआईजी का सम्मान किया है

    मध्यप्रदेश में अब आरोपीयों का नही निकाला जाएगा जुलुस,हाई कोर्ट के निर्देश के बाद यह आदेश जारी किए गए

    इमरान का कहना है कि…

    डी.आई.जी. इरशाद वली साहब की पेंटिंग बना कर उनका सम्मान करने की छोटी सी कोशिश की, हालांकि उनका व सहकर्मियों का योगदान कहीं ज़्यादा बड़ा है। कोरोना के दौर में, केवल कर्तव्य को ध्यान में रख कर जिस निष्ठा से पुलिस द्वारा जो सेवा प्रदान की गई है वो वास्तव में प्रशंसा के काबिल है। डी.आई.जी. साहब के नेतृत्व में शहर में लॉक डाउन सफल रहा। और वह भोपाल की शान बन गए।

    त्‍योहारों के बाद भी रेलवे चलाएगा ये स्‍पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

    इमरान कि और भी पेटिंग देखने के लिए यहां click करें