Delhi New CM: क्या कोई महिला विधायक होगी दिल्ली की नई सीएम? जानिए किन नेताओं के नामों का है चर्चा
Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प रहा है. आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने हरा कर भारी मत से जीत हासिल की. अभी दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चाएं जारी है. ऐसा अनुमान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से आने के बाद ही देश की राजधानी में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. सूत्रों से खबर आ रही है कि यहां पर नया सीएम पार्टी के ही विधायकों में से हो सकता है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कोई महिला विधायक भी सीएम हो सकती है. लेकिन अभी तक किसे सीएम बनाया जाएगा कुछ साफ नहीं हो पाया है.
पीएम की हो चुकी है शाह और नड्डा के साथ बैठक
याद हो कि 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नेतीजे आ गए थे. जिसके बाद से पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया था. इतना ही नहीं इस संबोधन के ठीक बाद पीएम ने मुख्यालय में उपस्थित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी एक बैठक की. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास बैठक में Delhi New CM दिल्ली में मुख्यमंत्री फेस पर चर्चा की होगी साथ ही मंत्रिमंडल पर चर्चा की है.

Delhi New CM
लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह के आधिकारिक बयान नहीं आए हैं. अभी तो बीते रविवार को भी केंद्रीय गृहमंत्री के आवास पर अहम बैठक रखी गई थी. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और चुनाव प्रभारी वैजयंत जयपांडा आदि के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहें.
Also Read: सोमवार को पेश नहीं होगा One Nation One Election Bill
Delhi New CM: इन नेताओं के नाम का हो रहा है चर्चा
दिल्ली में बीजेपी जातीय और क्षेत्रीय संतुलन पर फोकस कर रही है. Delhi New CM सीएम फेस रेस में पांच नेताओं के नाम का चर्चा रहा है. जिसमें प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता का नाम उजागर हुआ था. फिलहाल अभी दिल्ली के नए सीएम का चेहरा को लेकर चर्चा जारी है. पीएम मोदी के विदेश वापसी के बाद से ही साफ हो पाएगा कि इस बार किसी पार्टी दिल्ली की गद्दी पर बैठाएगी.














Leave a Reply