Hyderabad Crime: US रिटर्न पोते ने अपने ही दादा को चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
Hyderabad Crime: देश में क्राइम का मामला बढ़ता जा रहा है. अभी तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि राजधानी हैदराबाद में 86 वर्षीय उद्योगपति वेलामति चंद्रशेखर जनार्दन राव की हत्या कर दी गई है. यह हत्या कोई और नहीं बल्कि उनके ही पोते ने की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्योगपति की हत्या उसके पोते ने चाकू मारकर कर दी. जानिए पूरी खबर विस्तार से….
तो इसलिए पोते ने किया दादा की हत्या
पुलिस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पोते ने अपने दादा की हत्या संपत्ति के बंटवारे को लेकर किया है. 29 वर्षीय किलारु कीर्ति तेजा ने अपने दादा जनार्दन राव से संपत्ति को लेकर विवाद शुरू किया और यह बढ़ गया. इस दौरान तेजा ने अपने दादा को कम से कम 70 बार चाकू से बार किया और निर्मम तरीके से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि विवाद से समय तेजा की मां सरोजिनी देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की जिसमें उन्हें भी चोटें आई है. फिलहाल अभी उनका इलाज चल रहा है.
अमेरिका से लौटा था पोता
सूत्रों ने बताया कि पोता किलारु कीर्ति तेजा हाल ही में अमेरिका से लौटा था. उसने अमेरिका से अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर भारत आया था. जहां वह अपनी मां सरोजिनी देवी के साथ दादा के घर गया था. इस दौरान यहां विवाद शुरू हुआ और आक्रोशित होकर उसने दादा राव पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: बैंक डकैती में फरार 2 आरोपियों को भोपाल पुलिस ने दबोचा
Hyderabad Crime जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है. लेकिन इस हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है. बताते चलें कि जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति के साथ-साथ समाजसेवी भी थे. लोग उन्हें उनकी दरियादिली और समाजसेवा के लिए भी जानते हैं. शहर में राव की आकस्मिक निधन शोक की लहर दौड़ गई है. लेकिन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Leave a Reply