BJP पर कमलनाथ का हमला कहा 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई

झूठे वादे कर BJP 2023 में सत्ता में आई बोले कमलनाथ
Spread the love

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला कहा झूठे वादे कर BJP 2023 में सत्ता में आई

13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी दीवाली के बाद से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता प्रचार में ताकत लगा रहे हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है।

झूठे वादे कर BJP 2023 में सत्ता में आई बोले कमलनाथ

झूठे वादे कर BJP 2023 में सत्ता में आई बोले कमलनाथ

कमलनाथ ने X पर लिखा- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं। ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताकत से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना देखाने का मौका देते हैं।

https://x.com/OfficeOfKNath/status/1852905642916257849

कमलनाथ ने लिखा- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपए प्रतिमाह करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका है। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ्फाजी निकली है। सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई हैं, या उनका बजट/भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा रहा है।

पूर्व सीएम ने आगे लिखा- महंगाई जान ले रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा है। बेटी घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है। किसान बिलख रहे हैं। व्यापारियों से वसूली जारी है। बीजेपी संरक्षित भू-माफिया नदी, पहाड़ और जंगल निगल रहे हैं। मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन गया है। बिजली कटौती से घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा पसरा है।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ 48 लाख बुजुर्गों को मिलेगा

नाथ ने आगे लिखा- लाड़ली बहना योजना में नए हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है, पुराने हितग्राहियों की छटनी तेजी से जारी है। जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है। परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है।

कमलनाथ ने आगे लिखा- मुख्यमंत्री जी, जो जंगलराज लागू करने में शिवराज सिंह चौहान को कुछ बरस लगे थे, आपने कुछ महीनों में ही वो कीर्तिमान रच दिया है। मैं उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि इस सरकार को जगाने और अपने वोट की ताकत दिखाने की नीयत से मतदान करें और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनाएं।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *