भोपाल में दिनदहाड़े लूट,चाकू मार छीने लिए सवा 5 लाख रुपए

a group of men in uniform
Spread the love

प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है

प्रदेश की राजधानी  (Bhopal) भोपाल में दिनदहाड़े लूट (Loot) का मामला सामने आया है यहां 6 नंबर चौराहे के पास एक छात्रा से दो आरोपियों ने लगभग सवा 5 लाख रुपए लूट (Loot) लिए मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी मोपेड सवार थे उन्होंने पहले छात्र की एक्टिवा को टक्कर मार कर गिराया और उस पर चाकू से हमला कर पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

a cartoon of a man falling off a motorcycle

भोपाल में दिनदहाड़े लूट,चाकू मार छीने लिए सवा 5 लाख रुपए

आपको बता दे यह पूरी घटना शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे कीलनदेव टावर (Kilendev tower) चौराहे की है। छात्र बैंक से रकम निकालकर घर जा रहा था।

पीड़ित की मां हाजरा खान ने बताया, ‘बेटा अहमद रजा 18 वर्ष का है। 12वीं पास करने के बाद इस साल ड्रॉप लिया है। पति अब्दुल सत्तार मार्बल का कारोबार करते हैं। खेती-किसानी भी है। मार्बल खरीदकर एक ग्राहक ने पिछले दिनों चेक से पेमेंट किया था। अहमद मालवीय नगर स्थित घर से यही चेक भुनाने बैंक गया था। एमपी नगर जोन-2 में बैंक से पैसे लेकर घर लौट रहा था।

About us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *