धर्मांतरण कानून-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

धर्मांतरण कानून - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
Spread the love

धर्मांतरण कानून को लेकर भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम बोले धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

 धर्मांतरण कानून मामले पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करने जा रही है। उन्होंने ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा देने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की। सिंगल क्लिक के जरिए मार्च 2025 की लगभग 1552.73 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शनधारी महिलाओं को भी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से राशि भेजी गई।

mp vidhansabha-सत्र के दौरान जुलूस-प्रदर्शन पर रोक,शहर की 7 सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध

महिला अधिकारियों के हाथों में सीएम की सुरक्षा की कमान

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की कमान पूरी तरह से महिला अधिकारियों को सौंपी गई। सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास थी, जबकि मुख्यमंत्री का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही थीं। सीएम के कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों को दी गई। इसके अलावा, अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा श्रोत्रिय को ओएसडी का दायित्व सौंपा गया, जबकि प्रेस अधिकारियों की जिम्मेदारी बिंदू सुनील और सोनिया परिहार को दी गई।

महिला अधिकारियों को मंच पर बैठाया

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला अधिकारियों को विशेष सम्मान देते हुए मंच पर बैठने के लिए आमंत्रित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी सहित अन्य महिला अधिकारियों को उन्होंने मुख्य मंच पर जगह दी। प्रारंभ में ये अधिकारी मंच के सामने बैठी थीं, लेकिन सीएम ने उन्हें मंच पर आने का इशारा किया और सम्मानपूर्वक स्थान दिया।

टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी,प्रेम प्रसंग की आशंका

प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा ‘लखपति दीदियां’

सीएम मोहन यादव ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि महिला बाल विकास, पुलिस विभाग और ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के संयुक्त प्रयासों से कई नई योजनाओं को लागू किया गया है। इस दौरान नई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और महिलाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गए।

सीएम ने यह भी बताया कि सीहोर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 200 से ज्यादा ई-साइकिल महिलाओं को दी गई हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों और उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। साथ ही, प्रदेश में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा महिलाएं ‘लखपति दीदियां’ बन चुकी हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

भोपाल एएसआई रिश्वत कांड,3 आरोपियों को बचाने ₹25 लाख की डील

महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य में महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-सहायता समूहों को मजबूत किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इसके लिए कड़े कानून बनाए जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं और महिला सुरक्षा हेल्पलाइन को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।

धर्मांतरण कानून - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

धर्मांतरण कानून – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस भव्य कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी और विधायक रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे। इन सभी नेताओं ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत किया।

महिला दिवस पर सरकार की नई पहलें

  1. धर्मांतरण कानून-धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा।
  2. लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर किए गए।
  3. उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता दी गई।
  4. सीएम की सुरक्षा, कारकेड और अन्य व्यवस्थाओं की कमान महिला अधिकारियों को सौंपी गई।
  5. प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा महिलाएं स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ‘लखपति दीदियां’ बनीं।
  6. सीहोर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 200 से ज्यादा महिलाओं को ई-साइकिल प्रदान की गई।
  7. महिला अधिकारियों को मंच पर विशेष सम्मान दिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और अधिक योजनाएं लागू की जाएंगी।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

नहर में डूबने से 2 बच्चों की मौत, खबर सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक

आगरा में 6 साल के छात्र से थूक चटवाया,पेरेंट्स को न बताने की धमकी

धर्मांतरण कानून-धर्मांतरण कानून-धर्मांतरण कानून-धर्मांतरण कानून-धर्मांतरण कानून-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *