64MP कैमरा, 8GB RAM के साथ ZTE Yuanhang 40 Pro+ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

64MP कैमरा, 8GB RAM के साथ ZTE Yuanhang 40 Pro+ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Share this News

पिछले हफ्ते ZTE ने कन्फर्म किया कि वो ZTE Yuanhang 40 Pro+ स्मार्टफोन को चीन में 26 अक्टूबर को लॉन्च कर देंगे। अब वो दिन आ गया है और डिवाइस को आधिकारिक कर दिया गया है। यह नया मिडरेंज 5G स्मार्टफोन है जिसमें बड़े आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले, Dimensity 8 सीरीज चिप और आकर्षक डिजाइन दिया गया है।

ZTE Yuanhang 40 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो Yuanhang 40 Pro+ में ग्लास बैक दी गई है और इसकी थिकनेस 7.6mm की है। डिवाइस में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो Full HD+ रिजोल्यूशन के साथ 2400 x 1080 पिक्सल्स, 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

WhatsApp Down: वॉट्सऐप हुआ ठप, यूज़र्स नहीं भेज पा रहे हैं मैसेज

Yuanhang 40 Pro+ में Dimensity 810 चिपसेट मौजूद है। डिवाइस में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने का काम 4,510mAh की बैटरी करती है जो 66W चार्जिंग सपोर्ट करती है। ZTE के अनुसार, Yuanhang 40 Pro+ मात्र 15 मिनट में 55 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। यह चार्जिंग इसका 66W का चार्जर इस्तेमाल करने पर होगी। इसकी बड़ी बैटरी 62 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करती है।

इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Yuanhang 40 Pro+ के रियर पर f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। डिवाइस के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन MyOS 12 पर आधारित Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

ZTE Yuanhang 40 Pro+ कीमत और उपलब्धता 
अभी यह साफ नहीं है कि ZTE Yuanhang 40 Pro+ को चीन के बाहर भी मार्किट में लाया जाएगा या नहीं। अपने बाजार में डिवाइस सिंगल वैरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में आएगा। कीमत की बात की जाए तो इस फोन की कीमत 2,198 Yuan (~$302) है और यह खरीद के लिए आज से ही उपलब्ध है।

विचारोदय न्यूज़ को डाउनलोड करें 

Source link

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है