यूथ कॉंग्रेस का बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रर्दशन : Vicharodaya
Share This News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ती महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस ने सीएम हाउस का घेराव किया इससे पहले यूथ कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था लेकिन सदन में चलती बहस/ हंगामा और प्रदर्शन के कारण विधानसभा को महज 2 दिन के भीतर ही स्थगित करना पड़ा

YouTube player

शराब बंदी पर भड़के नितिश कुमार बोले जब से शराब बंदी के बाद से सब मेरे खिलाफ हैं “पियोगे तो तूम लोग ही मरोगें”

जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा की जगह श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शिवाजी चौराहे पर ही रोक लिया जब प्रदर्शनकारी नहीं रुके और वह लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे तो पुलिस में अपने बल का प्रयोग कर उन्हें रोका और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी भी की

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com