प्रदूषण का स्तर दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कुछ राज्यों में भी बढ़ने लगा है. खतरनाक होते प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन नियम लागू कर दिया गया. इस बीच उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी राज्य के कुछ शहरों में ये नियम लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में वायु प्रदूषण खराब हो रहा है वहां भी ऑड-ईवन नियम लागू करना चाहिए. हम इसके बारे में सोच सकते हैं. यदि राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उठाए गए उपाय बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने में विफल रहते हैं तो हम एक व्यापक योजना बनाएंगे.
शिवसेना के साथ गठबंधन को तैयार NCP? मुख्यमंत्री पद को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Advertisement