यहां तालाब में तैरते हुए रावण का होता है दहन..

यहां तालाब में तैरते हुए रावण का होता है दहन..

Share this News

दुर्ग. राक्षसों के जमीन अथवा आसमान में नहीं मरने जैसे चतुराई वाले वरदानों के किस्से तो आपने सुना होगा, लेकिन सिरसिदा के ग्रामीणों ने रावण दहन में इसे साकार रूप में उतार लिया है। यहां दशहरा पर जमीन अथवा आसमान में नहीं बल्कि तालाब के बीचोबीच तैरते हुए रावण का दहन किया जाता है। रावण दहन के दौरान तालाब के बीच आकर्षक आतिशबाजी भी होती है। तब गांव के कुछ लोगों की अलग करने का जुनून अब यहां तालाब के बीच रावण दहन की परंपरा के रूप में आगे बढ़ रही है।

यहां दशहरा पर रावण को पूजा जाता है, साल में एक बार मैला भी लगता है..

24 साल से जल रहा 40 फीट का पुतला
सिरसिदा के सरपंच खेमलाल चंद्राकर ने बताया कि कुल अलग करने के जुनून में वर्ष 1994 में पहली बार तालाब के बीच रावण का पुतला खड़ा कर जलाया गया। इसे लोगों ने इतना पसंद किया कि अब यह गांव की परंपरा के रूप में शामिल हो गया है। चंद्राकर ने बताया कि शुरुआत के कुछ सालों को छोड़कर हर साल 35 से 40 फीट का पुतला जलाया जाता है।

श्राप के कारण हुआ था रावण का जन्म, जानिए क्या कहते हैं धर्मग्रंथ..

ऐसे हुई तालाब में रावण दहन की शुरूआत
खेमलाल चंद्राकर ने बताया कि तब शिक्षक सीपी चंद्राकर और स्वास्थ्य कर्मचारी जीआर शर्मा ने साइकिल के ट्यूब पर पानी के भीतर वजन लटकाकर 10 फीट के खंभे को बैलेंस करने का जुगत तैयार किया। यह खंभा तालाब में कई दिनों तक तैरता रहा। इससे प्रेरित होकर साइकिल की ट्रेक्टर के चार ट्यूब के सहारे रावण का पुतला खड़ाकर तालाब में छोड़ दिया गया। यह प्रयोग सफल रहा। तब से तालाब के बीच में पुतला दहन किया जा रहा है।

इलाज के बाद अभिनेता ऋषि कपूर एक खास लुक मेंं नजर आए, दो महीने बाद कटवा दी दाढ़ी..

बारूद के रॉकेट से भेदते है रावण की नाभि राम चंद्राकर ने बताया कि रावण दहन के से पहले तालाब के किनारे राम लीला किया जाता है। इसके लिए 12 पिल्हरों पर दो मंजिला मंच तैयार किया गया है। दूसरे मंजिल से भगवान राम की भूमिका निभा रहे पात्र बारूद के रॉकेट से रावण के पुतले के नाभि को भेदते हैं। नाभि में पेट्रोल भरा होता है, इससे पुतला आसानी से जलने लगता है। इस दौरान पुतले के आसपास लगाए गए पटाखे व लाइट भी जलने शुरू हो जाते हैं।

इलाज के बाद अभिनेता ऋषि कपूर एक खास लुक मेंं नजर आए, दो महीने बाद कटवा दी दाढ़ी..

मौसम ने दिया धोखा तो मशाल से जलाया रावण चंद्राकर ने बताया कि 24 सालों में 2 बार विपरीत मौसम व बारिश के कारण रावण का पुतला बारूद के रॉकेट के सहारे नहीं जलाया जा सका। वर्ष 2002 व 2014 में ऐसी में स्थिति में तालाब में उतरकर मशालों के सहारे पुतला दहन किया गया। चंद्राकर ने बताया कि तालाब में पुतला खड़ा करने को लेकर अब तक कभी भी परेशानी नहीं हुई है। केवल कई दिनों पहले से इसकी तैयारी करनी पड़ती है।

https://youtu.be/zMPwftyU7Lc
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है