एमपी के गृह मंत्री की चेतावनी के बाद सब्यसाची मुखर्जी ने हटाया विज्ञापन नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब विवादित मामले का हुआ पटाक्षेप
एमपी (Madhya Pradesh Latest News) के गृह मंत्री के अल्टीमेटम के बाद डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विवादित विज्ञापन को हटा लिया है। नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। मंगलसूत्र के विज्ञापन हटने के बाद एमपी के गृह मंत्री ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को चेताया है। अब अगर ऐसी गलती हुई तो मैं चेतावनी नहीं दूंगा, सीधे कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि यह हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ है।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर वीडी शर्मा ने कसा तंज कहा हमने बंटाधार प्रदेश किया विकास
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा दिया है, इसलिए अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है। एमपी के गृह मंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे कृत्य को हम सब्यसाची और डाबर कंपनी की पहली बार की भूल मान रहे हैं। अगर आगे दोबारा ऐसा हुआ तो चेतावनी नहीं, सीधे कार्रवाई होगी।