रीवा में
Advertisement
आरोपी ने फोन कर कहा सिलेंडर चाहिए डिलीवरी देने पहुंचा तो गैस रिफिलिंग श्रमिक नगदी-मोबाइल छुड़ाकर की मारपीट
खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिला के सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आने वाले हमीदिया कॉलोनी से है जहां 4 दिन पहले गैस रिफिलिंग श्रमिक डिलीवरी देने पहुंचा तो उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों में से दो को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो 21 मई को गैस रिफिलिंग करने वाला श्रमिक रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था। उसने बताया कि मोबाइल में फोन कर आरोपी बोले- गैस सिलेंडर चाहिए। तब वह हमीदिया कॉलोनी डिलीवरी देने पहुंचा।
भोपाल में होटल मैनेजर की चाकू से गोदकर हत्या,बैरागढ़ में मारी युवक को गोली
जहां चार बदमाश खंडहर जगह पर ले गए। साथ ही जेब में रखे 6000 रुपए नगदी, 3 गैस सिलेंडर और एक मोबाइल लूटकर मारपीट की है। विवेचना के बाद लूट प्रतीत होने पर अपराध क्रमांक 254/22 आईपीसी की धारा 394, 34 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। साथ ही 24 घंटे के अंदर दो बदमाशों को पकड़ कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
ये है मामला
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि 21 मई को फरियादी अजय यादव पुत्र जयपाल यादव (28) निवासी मैदानी थाना चोरहटा रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। कहा कि वह गैस रिफिलिंग का कार्य करता है। ऐसे में 18 मई को वेद सिंह नामक व्यक्ति मुझे फोन किया। कहा कि हमीदिया कॉलोनी 2 गैस सिलेण्डर लेकर आ जाओ। जब वह बताए हुए पते पर गैस रिफिलिंग करने पहुंचा तो वेद सिंह मिला।
भोपाल: फुटपाथ पर सो रही दो महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला
खंडहर घर में ले जाकर बेदम पीटा, लूट किया समान
दावा किया कि आरोपी मारपीट करते हुए खंडहर घर में ले गया। जहां वेद सिंह के साथ आदर्श त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी और हिमांशु सिंह ने मिलकर मारपीट की। साथ ही एक मोबाइल, 6000 नगदी व 3 नग गैस सिलेंडर लूट लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी। इसी बीच रविवार की सुबह दो आरोपी पकड़ में आ गए है।
दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने बताया कि आदर्श त्रिपाठी पुत्र रामसुंदर त्रिपाठी (23) निवासी जेरूका थाना चोरहटा, रवि त्रिपाठी पुत्र स्व. बृजेन्द्र त्रिपाठी (21) निवासी खोखम थाना चोरहटा को पकड़ लिया गया है। जबकि दो आरोपी वेद सिंह और हिमांशु सिंह फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3500 नगदी, 2 गैस सिलेंडर, 1 मोबाइल, 1 बाइक एमपी 17 एमएन 6415 जब्त की है।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक