परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लगाई गुहार तो केंद्रीय मंत्री ने दे दी धमकी, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

    Share this News

    देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमित लोगों का अस्पतालों में सही तरीके से इलाज भी सम्‍भव नहीं हो रहा है क्योंकि एक तो बेड की किल्लत फिर ऑक्सीजन समेत कई बुनियादी सुविधाओं की कमी, लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में जब मरीज का एक परिजन केंद्रीय मंत्री के सामने भड़क गया तो मंत्री ने उसे थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली.

    अपनी बात पेपर पर लिख चोर ने लौटाई वैक्सीन, कहा- ‘सॉरी… मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना वैक्सीन है, जानिए पूरा मामला

    मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले का है जहां केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अस्पताल में सुविधाओं की कमी की शिकायत कर रहे मरीज के परिजनों को डांटते हुए थप्पड़ मारने की धमकी दी.

    ऑक्‍सीजन आपूर्ति को लेकर प्रधानमंत्री ने संभाली कमान, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

    क्‍या है पूरा मामला ?

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल दमोह के जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें देखते हुए मरीजों के परिजन उनके पास पहुंच गए और एक मरीज के परिजन ने मंत्री से ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की साथ ही ऑक्सीजन नहीं मिलने पर लोगों ने सांसद पर अपना गुस्सा निकाला.इस पर मंत्री ने भड़कते हुए परिजन से कहा कि चुप रहो नहीं तो दो खाओगे. मंत्री ने जब परिजन को ‘दो खाने’ की धमकी दी तो उसने कहा कि मेरी मां मर रही है और मुझको खाने की पड़ी है. बताओ हम क्या करें. इस पर मंत्री थोड़े नरम हुए.