सीरियल ‘रामायण’ के लक्ष्मण सुनील लहरी की मानें तो सेट पर एक बड़े एक्टर की वजह से वे रात भर सो नहीं पाए थे। जबकि अगले दिन ही उन्हें सीरियल की महत्वपूर्ण सीक्वेंस शूट करनी थी। सुनील के मुताबिक, यह चारों भाइयों (राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न) के विवाह की सीक्वेंस थी और सेट पर आर्टिस्ट्स की इतनी ज्यादा भीड़ थी कि ठहरने के लिए कमरे कम पड़ गए थे। सुनील को रूम शेयर करना पड़ा था सुनील कहते हैं कि वे अकेले ही थे, इसलिए उनसे रूम शेयर करने की रिक्वेस्ट की गई। उन्होंने इस निवेदन को सहर्ष स्वीकार कर लिया। उनके मुताबिक, उनकी ही पहचान वाले एक सीनियर एक्टर के साथ उन्होंने अपना रूप शेयर किया। लेकिन, उन्हें यह पता नहीं था कि वे सीनियर डॉक्टर खर्राटे लेते थे और नींद में बात भी करते थे। https://www.instagram.com/p/CAIF07LhE7F/?igshid=nzpxf94ghuxy
रात में जब उन्होंने सोने की कोशिश की तो कमरे में गूंजते खर्राटों की वजह से उनकी नींद नहीं लग सकी। इतने पर ही वे सीनियर एक्टर नींद में बातें भी कर रहे थे। राहुल ने मजदूरों के खाते में साढ़े 7 हजार रु. डालने की मांग की
सुनील बताते हैं कि अगले दिन विवाह का सीन शूट होना था और उन्हें एकदम फ्रेश दिखना था। लेकिन नींद पूरी न होने के कारण उनकी हालत खराब थी और उन्हें शूट करने में परेशानी आ रही थी। हालांकि, उन्होंने किसी तरह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। https://youtu.be/O3VqVKva5zA