दलित छात्र ने मटके से पानी पिया तो शिक्षक ने कि जमकर पिटाई छात्र ने तोड़ा दम,आरोपी शिक्षक पुलिस की हिरासत में..

दलित छात्र ने मटके से पानी पिया तो शिक्षक ने कि जमकर पिटाई छात्र ने तोड़ा दम,आरोपी शिक्षक पुलिस की हिरासत में..

Share this News

सुराणा स्थित एक निजी विद्यालय के अध्यापक के खिलाफ वहां अध्ययनरत दलित छात्र के परिजनों ने हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया है।

राजस्थान के जालोर में सुराणा स्थित एक निजी विद्यालय में एक दलित छात्र को मटके से पानी पीना भारी पड़ गया मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है मृतक के चाचा किशोर कुमार निवासी सुराणा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसके भतीजे {बड़े भाई का पुत्र} की मौत अंदरूनी चोट के चलते हो गई है

धार के कारम डैम के निर्माण में हुआ था 304 करोड़ का घोटाला,सरकार ने 18 से ज्यादा गांव को कराया खाली

मामले को विस्तार से बताते हुए किशोर कुमार ने बताया कि उसका भतीजा एक विद्यालय में अध्ययनत था वह प्रत्येक दिन की तरह 20 जुलाई को भी स्कूल गया हुआ था और सुबह 10:30 बजे आसपास प्यास लगने के कारण छात्र स्कूल में लगे पानी के मटके के पास पानी पीने गया जानकारी के अभाव में उसने अध्यापक छैलसिंह के मटके से पानी पी लिया। जिसके बाद अध्यापक ने दलित छात्र से मारपीट की जिसके चलते छात्र को अंदरूनी चोट लगी और आखिर में दलित छात्र ने दम तोड़ दिया

कर्मचारी और पेंशनर के लिए कैशलेस बीमा योजना लाने को तैयार मध्य प्रदेश सरकार

दर्द होने पर इंद्र कुमार स्कूल के सामने स्थित अपने पिता देवाराम की दुकान पर गया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद देवाराम अपने पुत्र को उपचार के लिए अनेक अस्पताल ले गया और अहमदाबाद में उपचार लेकर गया। 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

प्रकरण जुलाई माह के अंतिम सप्ताह के लगभग का है। रिपोर्ट पर पहले स्तर पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को दस्तयाब किया गया है। जांच के साथ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
– हषर्वधन अग्रवाला, एसपी, जालोर

मिली जानकारी में पता चला कि आरोपी अध्यापक बिना किसी कारण के मारपीट करता था पुलिस ने हत्या और एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करने के साथ आरोपी अध्यापक को अपनी हिरासत में ले लिया है मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर पुलिस अधीक्षक हषर्वधन अग्रवाला एवं जालोर वृताधिकारी हिम्मत चारण सुराणा पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।