राजधानी के 70 इलाकों में 22 और 23 मार्च को नहीं मिलेगा पानी

राजधानी के 70 इलाकों में 22 और 23 मार्च को नहीं मिलेगा पानी

Share this News

कोलार पाइप लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य एवं पंप गृह में पंप स्थापना के चलते जलप्रदाय नहीं।

नगर निगम कोलार जलप्रदाय परियोजना की ग्रेविटी पाइप लाइन में ग्राम तूमड़ा के पास एवं फीडर मेन में अनेक स्थानों पर आवश्यक लीकेज सुधार कार्य करेगा, जबकि शुद्ध जल पंप गृह में पंप भी स्थापित करेगा। इससे उक्त परियोजना से संबंधित जलप्रदाय वाले 70 से अधिक क्षेत्रों में 22 मार्च (सोमवार) की शाम एवं 23 मार्च (मंगलवार) की सुबह जलप्रदाय नहीं किया जाएगा। उक्त क्षेत्रों में लाखों लोग निवास करते हैं। ऐसे में उनके सामने पानी को लेकर समस्या खड़ी हो जाएगी। ऐसे में लोग पहले से ही पानी की व्यवस्था कर लें।

भोपाल,इन्दौर और जबलपुर में रविवार 21 मार्च को टोटल लाॅकडाउन

22 मार्च को इन क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं

नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैंप, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, बाल बिहार, पुतलीघ्ार, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, जनता क्वॉर्ट्स, सांईबाबा नगर, 1100 क्वॉर्ट्स, ई-7 अरेरा कॉलोनी, ई-6 अरेरा कॉलोनी, पीएनटी कॉलोनी, जवाहर चौक, भीम नगर, गुलमोहर, पारस सिटी, नूर महल, इमामी गेट, पीर गेट, अशोक कालोनी आदि।

1 मिनट का वीडियो बनाएं और हर महीने 20 हजार रुपये से ज्यादा कमाएं! यहां मिल रहा मौका, जानें प्रोसेस

23 मार्च को यहां नहीं होगा जलप्रदाय

अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5), रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वॉर्ट्स, जनता क्वॉर्ट्स, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, चांदबड़, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघ्ाीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वॉर्ट्स, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी व सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, शाहपुरा छावनी बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा आदि।

Aadhaar Card: आधार कार्ड में लगे फोटो को ऐसे कराएं चेंज, अपनाएं ये तरीका

https://www.instagram.com/p/CMoQaaZJvwd/?utm_source=ig_web_copy_link

Aadhaar Card: आधार कार्ड में लगे फोटो को ऐसे कराएं चेंज, अपनाएं ये तरीका

आज 40 फीसद क्षेत्र में प्रभावित होगी सप्लाई

शनिवार को श्ाहर के करीब 40 फीसद क्षेत्रों में जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी। दरअसल, शुक्रवार शाम को बारिश एवं तेज आंधी चलने के कारण नर्मदा जलप्रदाय परियोजना संयंत्रों पर बार-बार बिजली गुल होती रही। इस कारण पंप नहीं चल सके। लिहाजा, शनिवार को जोन क्रमांक- 10, 11, 12, 13, 14, 15 व 16 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में जलप्रदाय व्यवस्था बाधित रहेगी, जबकि कोलार एवं अन्य जलप्रदाय संयंत्रों पर भी विद्युत प्रदाय अवरुद्ध होने के कारण शहर के अन्य क्षेत्रों में जलप्रदाय कम दबाव से होगा।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।