सीधी में नकली पुलिस बनकर कर रहा था वसूली,कई जिलों में दर्ज हैं केस

सीधी में नकली पुलिस बनकर कर रहा था वसूली,कई जिलों में दर्ज हैं केस

Share this News

सीधी पुलिस ने सोमवार को एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों की चैकिंग कर रहा था। आरोपी उप्र के आगरा जिले का रहने वाला है। उस पर मप्र के कई जिलों में केस दर्ज हैं।

सीधी पुलिस चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया है कि सूचना मिली की एक व्यक्ति लोगों को डरा धमका कर वसूली कर रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच आरोपी को पकड़ा। वह पुलिस की वर्दी में था। उसने अपना नाम सुनील सिकरवार बताया। अधिक पूछताछ करने पर वह इधर-उधर की बातें करने लगा। कड़ाई के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सीताराम सिंह पिता रामबीर सिंह सिकरवार (26) निवासी अहेला वसई थाना खोरागढ1 जिला आगरा (उप्र) बताया।

पैसे कमाने के लिए बना पुलिसकर्मी

आरोपी ने बताया कि वह पुलिस में नहीं है। पैसा कमाने के लिए मप्र पुलिस के आरक्षक की वर्दी पहनकर लोगों को भय दिखाकर पैसे कमाता है। आरोपी से पुलिस आरक्षक की वर्दी, एक बाइक जब्त की। आरोपी ने बाइक पर पुलिस लिख रखा है। लोगाें को धमकाने के लिए बाइक पर लाल बत्ती का सायरन भी लगा रखा है।

रीवा पुलिस को फ्रिजर में मिला महिला का शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

गुना, सतना सहित छह शहरों के केस दर्ज​​​​​​​

आरोपी सीताराम ​​​​​​​से पूछताछ में पता चला कि वह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस बनकर लोगों से पैसे ऐंठने व ठगी के मामले में आरोपी है। उस पर केस दर्ज हैं। उस पर MP के गुना में 3, सतना में दो, विदिशा, ग्वालियर, रीवा और सागर में एक-एक केस दर्ज है।

Download our App Now

Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है