वॉर फिल्म: दूसरे शुक्रवार की शानदार कमाई, भारत में  245.95 करोड़ का कलेक्शन किया..

वॉर फिल्म: दूसरे शुक्रवार की शानदार कमाई, भारत में 245.95 करोड़ का कलेक्शन किया..

Share this News

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘वार’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को शानदार कमाई करते हुए (हिंदी – 7.10 करोड़ और तमिल और तेलुगु – 0.50 करोड़) 7.60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.

यूरो कप क्वालिफायर में इंग्लैंड को 10 साल बाद हार, रोनाल्डो ने किया करियर का 699वां गोल..

भारत में फिल्म की कुल 10 दिनों की कमाई पर एक नजर डालें को वॉर ने 245.95 करोड़ रुपए नेट अपनी झोली में भर लिए हैं. इस तरह भारतीय सिनेमा के मौजूदा इतिहास में दो सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार, रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर यह एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.

https://www.instagram.com/p/B3eyLHChOZr/?utm_source=ig_web_copy_link

अपनी ओपनिंग पर वॉर की 53.35 करोड़ की शानदार कलेक्शन के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने इतिहास रच दिया, क्योंकि पहले ही दिन 53.35 करोड़ नेट का कलेक्शन एक हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग थी! 350 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस फिल्म ने भारत और विश्व भर में हिंदी फिल्मों के इतिहास में एक हफ्ते में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड हासिल किया है.

कानून मंत्री रविशंकर का अजीबोगरीब बयान, कहा 1 दिन में 120 करोड़ रुपये की कमा रही है फिल्में तो कहां है मंदी?
यहां देखें फिल्म ‘वॉर’ का DAY WISE कलेक्शन
पहले दिन 51.60
दूसरे दिन 23.10
तीसरे दिन 21.30
चौथे दिन 27.60
पांचवें दिन 36.10
छठे दिन 20.60
सातवें दिन 27.75
आठवें दिन 11.20
नौवें दिन 9.25
दसवें दिन 7.60

कुल कारोबार – 245.95

https://youtu.be/Avq6CqRweSQ

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है