आज बेंगलुरु में होगी विराट और रोहित में दिलचस्प रेस : Vicharodaya
Share This News

भारतीय टीम रविवार को बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में जोर आजमाइश करती दिखेगी.

rohit_virat_3_877_1569133229_618x347

भारतीय टीम रविवार को बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में जोर आजमाइश करती दिखेगी. सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का 2-0 से सफाया करने उतरेगी. यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

गंभीर का बड़ा बयान – धोनी और रोहित की वजह से चल रही है कप्तानी

इस मैच में टीम इंडिया के दो धुरंधरों में भी दिलचस्प रेस देखने को मिलेगी. दरअसल, कप्तान विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं. उन्होंने मोहली में खेले गए पिछले मैच में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा था. विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 2441 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 2434 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर अमित पंघाल ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अब विराट से महज 7 रन दूर हैं. यानी बेंगलुरु टी-20 के दौरान यह देखने वाली बात होगी कि विराट सर्वाधिक रनों के साथ टॉप पर बरकरार रह पाते हैं, या रोहित शर्मा आगे बढ़ जाते हैं.

 

rohit-2_749_092219114521.jpg

टी-20 इंटरनेशनल: सर्वाधिक रन

1. विराट कोहली: 71 मैच, 2441 रन

2. रोहित शर्मा: 97 मैच, 2434 रन

3. मार्टिन गप्टिल: 78 मैच, 2283 रन

विश्व चैम्पियनशिप में पंघाल ने किया शानदार सफर, रजत पदक जीतने वाले बनें पहले भारतीय..

कोहली ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान रोहित को पीछे छोड़ दिया, जब उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली. रोहित जब रविवार को शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करने उतरेंगे, तो उनके पास के एक बार फिर सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने का मौका होगा. रोहित शर्मा पिछले मैच में 12 रन ही बना पाए थे.

YouTube player
Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com