बंगाल के हुगली में मतदान के बीच हिंसा, BJP कैंडिडेट की कार पर हमला

    Share this News

    पश्चिम बंगाल राज्य में विधानसभा चुनाव के तीसरेे चरण के बाद अब आज 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर मतदान हो रहे है। इस बीच यहां कई जगहों पर हमले, हिंसा और झड़प की वारदात हुए जाने की खबरें सामने आ रही है।

    मुंबई में प्रवासी मजदूरों को कोरोना से अधिक लॉकडाउन का डर- खचाखच भरी ट्रेन

    भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला :

    दरअसल, पश्चिम बंगाल के हुगली में आज स्थानीय लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने लॉकेट चटर्जी गो बैक के नारे लगाए हैं। तो वहीं, बूथ नंबर-66 में खुद पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की प्रतिक्रिया भी आई है, इस दौरान उन्‍होंने कहा- गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की। मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है।

    भोपाल : कक्षा 9वीं से 12वीं तक परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

    मीडिया की गाड़ियों पर भी हुआ हमला :

    इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हुगली में ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया की गाड़ियों पर भी हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि, स्थानीय लोगों ने हमला किया। हमले की घटनाओं के बाद अब इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों पर लग रहे हैं।

    एक साल में कोरोना से 299 गैस पीड़ितों की मौत, इनमें से 19 का जिक्र ही नहीं

    लॉकेट चटर्जी को दिखाए काले झंडे :

    मिली जानकारी के अनुसार, BJP प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी को TMC के वर्कर्स ने काले झंडे दिखाएं। इस दौरान जब सुरक्षाबलों ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए।

    भोपाल के हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में हुई बड़ी चूक, दो परिवारों की महिलाओं के शव आपस में बदले ; मुस्लिम महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से हो गया

    बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या :

    तो वहीं, पश्चिम बंगाल के हुगली से पहले आज कूचबिहार से भी ये खबर सामने आई है कि, यहां वोटिंग के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की गई है। सीतलकुची में आनंद बर्मन नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है। हत्‍या की ये वारदात कूचबिहार के पठानजूली क्षेत्र के बूथ नंबर 5/265 पर हुई, यहां भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।